Coal seam gas from reliance gas IGL and GAIL : सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड और देश की सबसे बड़ी सिटी गैस ऑपरेटर इंद्रप्रस्थ लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित ई-नीलामी में अधिकतर कोयला गैस को हासिल कर लिया है | उन्होंने यह भी बताया है कि गेल ने नीलामी में 6.3 लाख एमएस कमांडर गैस जबकि आईजीएल ने एक पॉइंट चार लाख MMSCMD गैस जबकि IGL ने 1.4 लाख MMSCMD गैस हासिल की है |
Table of Contents
Coal seam gas from reliance gas IGL and GAIL: अब जानते हैं पूरी खबर:
Coal seam gas from reliance gas IGL and GAIL: गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड और देश की सबसे बड़ी सिटी गैस ऑपरेटर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित ई नीलामी में अधिकतर कोयला गैस को हासिल कर लिया है |रिलायंस ने इसी महीने की शुरुआत मध्यप्रदेश में कोल- बेड मीथेन ब्लॉक एसपी (पश्चिम) सीबीएम 2001/1 से उत्पादित 9 लाख मानक क्यूबिक मीटर गैस प्रतिदिन की बिक्री के लिए नीलामी आयोजित की थी | जारी हुए बयान के अनुसार उपयोगकर्ताओं से बोली पेश करने को कहा गया ,जिसमें वे दिनांकित ब्रांड कच्चे तेल की कीमत के 12.67 प्रतिशत से अधिक का भुगतान करने को तैयार हो|
Coal seam gas from reliance gas IGL and GAIL :
Coal seam gas from reliance gas IGL and GAIL : मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों में यह पता चला की नीलामी में गेल और आईजीएल ने अधिकतम 1.1 करोड डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट कीमत की पेशकश की है, और उन्होंने यह भी बताया कि गेल ने नीलामी में 6.3 लाख MMSCMD गैस हासिल की| जबकि IGL को 1.4 लाख एमएमसीएमडी गैस हासिल की यह नीलामी 2 फरवरी को आयोजित की गई थी| और एक अनुबंध के तहत गैस आपूर्ति 1 अप्रैल से से शुरू होकर 1 से 2 वर्ष के लिए की जाएगी |
आशा है कि आप को हमारे लेकिन मिति गई जानकारी पसंद आई होगी sn अब देख पाने के लिए हमारे वैसे इसको जरूर मिल करें इस में हम आपको नए अपडेट हमेशा देते रहेंगे हम से जुडे रहने के लिए हमारे टेलीकॉम खुद को जरुर फॉलो करें धन्यवाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Direct tax collection reaches : प्रत्यक्ष कर संग्रह अनुमानों के अनुसार 80 प्रतिशत पर पहुंचा
ALSO READ : Sovereign gold Bond know all details : सोने में निवेश करने से चमकेगी किस्मत, जाने क्या है ख़ास बात