Enser Communications IPO : पैसा लगाया जाए या नहीं, आईये जानते हैं पुरी जानकारी

Enser Communications IPO : एनसर कम्युनिकेशन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मार्च 2024 को खुलेगा और 19 मार्च 2024 को होगा और यह कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 16 करोड रुपए जुटाना चाहती है आज के आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी प्राप्त कराएंगे|

Enser Communications IPO
Enser Communications IPO

Enser Communications IPO : डीटेल्स

यात्रा और शिक्षा जैसे दो क्षेत्र में पूरी तरह से काम करने वाली कंपनी एनसर कम्युनिकेशंस का आईपीओ 15 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 मार्च 2024 तक रहेगा, इसी बीच निवेशक निवेश कर सकते हैं और कंपनी आईपीओ के जरिए 16.7 करोड रुपए लगभग जुटाना चाहती है और यह कंपनी अपने शेयर्स ₹100000 में जारी करेगी|

कीमत:

प्राइस बैंड ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है इस कंपनी में,और यह कंपनी एक एसएमई आईपीओ कंपनी है |

Enser Communications IPO
Enser Communications IPO

लोट साइज:

2000 का शेयर का लोट साइज इस कंपनी का तय किया गया है जिसमें निवेशक उसके गुणकों में भी बोली लगा सकते हैं और कम से कम इसमें निवेशकों को 140000 रुपए का निवेश करना ही होगा, एचएनआई के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश दो लोट्स है, जिसकी कीमत 280000 रुपए है|

अलॉटमेंट:

एनसर कंपनी अपने आईपीओ के लिए आवंटन 20 मार्च 2024 यानी बुधवार को अंतिम रूप देगी और इसी बीच यदि आप IPO मे निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यानी 15 मार्च को APV इंफ्राकोन आईपीओ बंद हो सकता है|

लिस्टिंग:

इस कंपनी का आईपीओ एनएसई और एसएमई पर सूचीबद्ध होगा आईपीओ की लिस्टिंग 22 मार्च 2024 वाले दिन की तैय की गई है |

जी एम पी

इंवेस्टर गेन की रिपोर्ट के हिसाब से इस कंपनी का आईपीओ मार्केट में कारोबार नहीं कर पा रहा है ,यानी कि इसका जीएमपी आज जीरो रुपए पर है ,इस कंपनी की लिस्टिंग ₹70 पर हो सकती है|

कंपनी के प्रमोटर्स:

कंपनी के कुछ प्रमोटर्स है जिनके नाम है…श्री हरिहर सुब्रमण्यम अय्यर, श्री रजनीश ओमप्रकाश सरना, श्रीमती गायत्री रजनीश सरना, और अंत में श्रीमती सिंधु शशिधरण नायर|

Enser Communications IPO
Enser Communications IPO

कंपनी के बारे में:

सन 2008 में शुरू हुई थी इनसर कम्युनिकेशंस लिमिटेड और आज यह कंपनी बीमा, ई-कॉमर्स, शिक्षा और यात्रा जैसे क्षेत्र में कंपनी को बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सेवाएं उपलब्ध कराती है, मुख्य रूप से यह कंपनी अधिकरण सेवाएं ग्राहकों की सेवाएं और आईटी प्रबंधन जैसी सेवाएं भी देती है और आगे भी कंपनी इस क्षेत्र में कार्यरत रहेगी|

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : UKPSC Pre 2024 Notification : ukpsc में निकली 189 पदों पर भर्ती

ALSO READ : Devin ai news worlds first soft engg in hindi : दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो पलक झपकते ही डेवलप कर सकता है मोबाइल एप

ALSO READ : UP Aganwadi Recruitment 2024 : UP सरकार ने दिया महिलाओं को सुनहरा मौका

ALSO READ : UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : UP मेट्रो में निकली 439 भर्तियां

ALSO READ : BIHAR VIDHAN PARISHAD VARIOUS POST RECRUITMENT 2024 : बिहार सचिवालय में नौकरी का सुनहरा मौका

ALSO READ : Popular Vehicles & Services IPO 2024 : 12 मार्च को खुलने वाला इश्यू