Hero Maverick with 440cc engine Launched in India Hero : इस कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक में 440 सीसी का इंजन और 35 कनेक्टिविटी वाले फीचर्स के साथ होंडा CB350 से सीधा मुकाबला है दोस्तों हम आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने आज 14 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल बाइक जिसका नाम है हीरो मावेरिक 440 को लांच कर दिया है और कं-पनी ने बाइक को तीन वेरिएंट और 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया है|तीन वेरिएंट की बात करें तो (बेस, मिड और टॉप) भारत में इसकी कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू है, जो टॉप वैरियंट में 2.24 लाख रुपए तक जाती है|
Table of Contents
कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है| बायर्स ऑफिशल वेबसाइट्स ऑनलाइन या हीरो डीलरशिप पर जाकर इसे बुक भी कर सकते हैं| कंपनी ने वेलकम टू मावेरिक क्लब का औफर भी लॉन्च किया है| मार्च से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ₹10000 कीमत की एसेसरीज और मर्चेंडाइज की एक मावेरिक किट मिलेगी| हीरो मावेरिक 440 CC की डिलीवरी 2024 से की जाएगा| मेवरीक 440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350,हार्ले डेविडसन X440 ,जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइकों से है|
Hero Maverick with 440cc engine Launched in India Hero : हीरो मावेरिक 440cc डिजाइन
मेवरीक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है ,लेकिन इसके लुक और डिजाइन काफी अलग है | रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक रेट्रो थीम के साथ-साथ मॉडर्न टच से लैस है ,और इसके फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप भी दिया गया है| बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हेंडलबार, सिंगल पीस सेट, कर्व्ड फ्यूल टैंक ,स्पोर्टी टैंक मिलता है| शार्प लुक्स वाला एग्जास्ट बाइक को काफी दमदार भी दिखाता है ,इसके अलावा रियर में एलईडी टेल लाइट मिलता है और इसमें स्कोप आउट सिंगल पीस सेटअप है|
Hero Maverick with 440cc engine Launched in India Hero : हार्डवेयर:
मेवरीक को पांच कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है इसमें आर्कटिक व्हाइट, रेड सेलीस्टियल, ब्लू फैंटम, ब्लैक और एंजिमा ब्लैक शामिल हैं| ब्रेकिंग के लिए इसमें डुएल चैनल ABS के साथ-साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे |ग्राउंड क्लीयरेंस 175 MM है कंफर्ट रीडिंग के लिए फ्रंट में 130 mm ट्रैवल के साथ 43 mm के टेलीस्कोप फॉक्स और रियर में , 7 स्टेप एडजेस्टेबल डबल शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं|
Hero Maverick with 440cc engine Launched in India Hero : परफॉर्मेंस:
मावेरिक में हार्ले डेविडसन X 440 वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है | हालांकि इसमें माइनर बदलाव किए गए हैं यह 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन 27 BHP की पावर और 36 mm का पीक डार्क प्रोड्यूस करता है |ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लीप एंड एसिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स से टयुन् भी किया गया है|
Hero Maverick with 440cc engine Launched in India Hero : फीचर्स:
बाइक में LED इंडिकेटर के साथ-साथ फुल LED लाइटिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी डिस्पले जैसे मॉडर्न फीचर्स हैं| इसका नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल एकदम क्लीन है, और इसमें स्पीडोमीटर टेकोमीटर गीयर पोजीशन इंडिकेटर रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट से जुड़ी जानकारी भी मिलती है | हीरो मावेरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ कई सारे फीचर्स भी मिलते हैं इनमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन कॉल और एसएमएस अलर्ट डिजिटल क्लॉक ऐस्टीमेटेड टाइम का अराइवल और फोन बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं|
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : हुंडई कंपनी देश का सबसे बड़ा आईपीएल आने की तैयारी में लगी