NZ vs AUS Feb 2024 : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 72 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की

NZ vs AUS Feb 2024 : आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज लॉकी फग्यूर्सन ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। ओर फिर जवाब में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 17 ओवर में 102 रन पर ढेर करके मैच जीत लिया ।

मैन ऑफ द मैच पैट कमिंस (28 और 1/19) और स्पिनर एडम जांपा (4/34) के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच मेंन्यूजीलैंड को 72 रन से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह तीन मैचों की टी-10 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

NZ vs AUS Feb 2024
NZ vs AUS Feb 2024

NZ vs AUS Feb 2024 : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20

कमिंस के अलावा सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (45) और कप्तान मिचेल मार्श (26) की पारियों से ऑस्ट्रेलिया 19.5 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गया। हेड ने अपनी पारी में 22 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए जबकि पांच छक्के जड़े। वहीं, कमिंस ने 22 गेंदों में उपयोगी रन बनाते हुए पांच चौके लगाए।

NZ vs AUS Feb 2024
NZ vs AUS Feb 2024

न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज लॉकी फग्यूर्सन (4/12) ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 17 ओवर में 102 रन पर ढेर करके मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स (42) ही कुछ संघर्ष कर पाए जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।

For More : Join Our Telegram Group

ALSO READ : UP Police Bharti Cancel re exam held with 6 month : उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्तियां हुई रद्द, जाने दोबारा फिर कब होगा एग्जाम

ALSO READ : Bihar School Teacher TRE 3.0 Recruitment 2024 last date : शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन, यह उम्मीदवार नहीं भर पाएंगे फॉर्म

ALSO READ : Jharkhand High Court Typist Steno Recruitment 2024: झारखंड में टाइपिस्ट के पद पर निकली बंपर भर्ती सैलरी होगी 80000 से ज्यादा

ALSO READ : UPSSSC UP Junior Analyst Medicine 361 Post Feb 2024: उत्तर प्रदेश में जूनियर एनालिस्ट के पदों पर निकली बंपर भर्ती , कैसे करें आवेदन

ALSO READ : Rajasthan Steno and personal assistant grade || vacancy 2024 : Notification राजस्थान स्टेनोग्राफर तथा पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड 2 भर्ती 2024