Popular Vehicles & Services IPO 2024 : इस कंपनी ने निवेशकों से जुटाए 180 करोड़ और खुलेगा 12 मार्च को खुलेगा इसका इश्यू | वैसे तो दोस्तों आप सभी को बता दे की कंपनी का इरादा तो 601 करोड रुपए जुटाने का है ,लेकिन आईपीओ के लिए 280 से 295 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है और इश्यू प्राइस के तहत 250 करोड रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जा सकते हैं|
केरल में बनी हुई ऑटोमोबाइल डीलर पॉपुलर व्हीकल एंड सर्विसेस ने 180.17 करोड रुपए जुटा लिए हैं आज 11 मार्च को एंकर निवेशकों से आईपीओ खोलने के पहले पहले यह रकम जुटा ली थी सोमवार को एक्सचेंज को भी बता दिया था कि उसने एंकर निवेशकों पर प्रति शेयर के हिसाब से 6107325 के इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है और 12 मार्च को यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और 14 मार्च तक निवेशकों के पास इसमें निवेश करने का अंतिम मौका रहेगा|
Table of Contents
निवेशकों ने एंकर बुक में लिया हिस्सा : Popular Vehicles & Services IPO 2024
म्युचुअल फंड एचडीएफसी और एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड और ब्रिज ग्लोबल फंड और लायन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड, जैसे बड़े निवेशकों ने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया हुआ है|
कंपनी के बारे में:
एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि पापुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज साल 1983 में इनकॉरपोरेट हुई थी और कंपनी व्हीकल ओनरशिप के पूरे लाइफ साइकिल को बयां करती है ,व्हीकल की बिक्री उनकी सर्विसिंग और मरम्मत और उनसे संबंधित सभी तरह की स्पेयर पार्ट्स और एसेसरीज और बिक्री और एक्सचेंज की सुविधा और ड्राइविंग स्कूलों का संचालन भी शामिल है|
दोस्तों ऐसे ही रोज के ताजा आर्टिकल्स को पढ़ने और देखने के लिए आप हमारी ऑफिशल वेबसाइट पर भी विकसित कर सकते हैं और इसे अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले .. पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद| For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ : Blockbuster Web Series On Netflix : दुनिया के 36 देशों में 100 दिनों तक टॉप 10 में रही ये भारतीय वेब सीरीज
ALSO READ : Top 5 South Indian Movies In Hindi : रोमांस, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इन साउथ की फिल्मों को जरूर देखें
ALSO READ : DUNE Part 3 Release Date :डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव ने “DUNE Part 3” बनाने की अनाउंसमेंट की