Pune E-Stock Broking IPO 2024 News : पुणे का स्टॉक ब्रोकिंग 7 मार्च 2024 को खुला था और 12 मार्च 2024 तक खुला रहेगा कॉर्पोरेट स्टॉक ब्रोकिंग हाउस यानी पुणे ई स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ के इस आर्टिकल में हम पुणे ब्रोकिंग आईपीओ की डेट प्राइस रिव्यू और आदि इन सभी चीजों के बारे में जानेंगे, तो चलिए जान लेते हैं पूरी डिटेल…
Table of Contents
पुणे की स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ : Pune E-Stock Broking IPO 2024 News
पुणे की स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ आ गया है यह आईपीओ गुरुवार को 7 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और मंगलवार 12 मार्च तक ही रहेगा इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 38.30 रुपए है और 6 लाख शेयरों का ताजा इश्यू प्राइस है|
आईपीओ की कीमत:
पुणे स्टॉक ब्रोकिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपए से 83 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था आईपीओ का लोट साइज 1600 शेयर का है यानी कि निवेशक कम से कम 1600 रुपए तक का शेयर या फिर उसके लिए उसमें बोली लगा सकते हैं| पुणे में निवेशकों को कम से कम 132800 तक का निवेश करना होगा , एच.एन.आई के लिए न्यूनतम लोट साइज राशि 265600 है|
अलॉटमेंट:
स्टॉक ब्रोकिंग के आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार यानी 13 मार्च 2024 का अंतिम दिन होगा और वहीं गुरुवार 14 मार्च 2024 को इसका रिफंड भी दिया जाएगा|
लिस्टिंग:
पुणे की स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा और आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार यानी 15 मार्च 2024 को तय की जा चुकी है |
Structure of IPO:
लगभग 50% का हिस्सा आईपीओ से संबंधित qib निवेशकों के लिए होगा, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए होगा और बाकी का 15% का हिस्सा निवेशकों के लिए आरक्षित है|
कंपनी के बारे में:
इस कंपनी की शुरुआत सन 2007 में हुई थी, पुणे में, और यह कंपनी एक कारपोरेट ब्रोकिंग हाउस है इस कंपनी में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट की आधारशिला है इसलिए कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट रेगुलेटरी परिवर्तन और मार्केट डायनेमिक में गतिशीलता के कारण महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हुए हैं|
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आगे और भी हमारे ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहिये और इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें…|
For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ : Blockbuster Web Series On Netflix : दुनिया के 36 देशों में 100 दिनों तक टॉप 10 में रही ये भारतीय वेब सीरीज
ALSO READ : Top 5 South Indian Movies In Hindi : रोमांस, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इन साउथ की फिल्मों को जरूर देखें
ALSO READ : DUNE Part 3 Release Date :डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव ने “DUNE Part 3” बनाने की अनाउंसमेंट की