Railway Rpf Notification 2024 : रेलवे भारतीय युवाओं के लिए हमेशा से कई प्रकार के सरकारी नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता आया है | ऐसे युवाओं को जिन्हें सरकारी नौकरी के रूप में अपना भविष्य बनाना है | उनके लिए रेलवे भर्तियां हमेशा से पहली पसंद बनी रही है | रेलवे भारतीयों में अक्सर युवा कई सारे पद एक साथ निकालने के कारण उत्साह में दिखाई देते हैं |
हजारों पदों पर लाखों उम्मीदवार अपनी एक सीट की लड़ाई पूरी मेहनत और लगन से करते हैं जिससे उनके अंदर सरकारी नौकरी को लेकर लगाव को समझा जा सकता है |
Table of Contents
सरकारी नौकरियों की संख्या दिन पर दिन कम होती दिखाई दे रही है, परन्तु ऐसे में युवाओं का का जोश कम नहीं होता हैं |उन्हें पता है कि, यदि वे इसके लिए संपूर्ण समर्पण से मेहनत करेंगे उन्हें यह पद हासिल हो ही जाएगा | और इस प्रयास में रेलवे उनका भरपूर साथ निभाते हुए उन्हें सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान करता रहता है |
Railway Rpf Notification 2024: पदों का विवरण
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आरआरबी रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट 2024 के जरिये रेलवे ने 4660 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें सब इंस्पेक्टर के लिए 452 रखे गए हैं, जिनके लिए योग्यता के रूप में किसी भारतीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हुई होना चाहिए | बाकी के 4208 पदों को कांस्टेबल के लिए रखा गया है, जिसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा |
कब कर सकेंगे आवेदन :
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको इंतजार करना होगा | क्योंकि आवेदन 15/04/2024 से स्वीकार किए जाएंगे तथा 14/05/2024 तक आवेदन किए जा सकेंगे |
कितना शुल्क अदा करना होगा –
आवेदन से संबंधित शुल्क की जानकारी इस प्रकार से है कि सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी को आवेदन के लिए 500 रूपये, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति तथा दिव्यांग वर्ग के लिए 250 रूपये महिला वर्ग के लिए 250 रूपये शुल्क जमा करना होगा | तथा त्रुटि सुधार के लिए भी 250 रुपये शुल्क अदा करना होगा |
शुल्क का विवरण –
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी -500 रूपये
ST/SC/PH- 250 रूपये
महिला वर्ग – 250 रूपये
कौन कौन कर सकेगा आवेदन –
आरपीएफ कांस्टेबल के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है,वही आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम आयु ईश्वर से तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है | आयु का निर्धारण दिनांक 01/07/2024 के आधार पर किया जायेगा आयु में किसी भी प्रकार कि छूट आरपीएफ नोटिफिकेशन 2024 के नियमों के आधार पर दी जाएगा |
आयु –
कांस्टेबल के लिए
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 28 वर्ष
सब इंस्पेक्टर के लिए
न्यूनतम आयु -20 वर्ष
अधिकतम आयु -28 वर्ष
शारीरिक योग्यता भी होंगी आवश्यक –
भर्तियों के लिए परीक्षार्थियों को कुछ शारीरिक योग्यताओं की परीक्षण से भी गुजरना होगा, जिसमें सामान्य ओबीसी वर्ग के लिए पुरुषो की 165 सेंटीमीटर तथा St/Sc वर्ग के लिए 160 सेमी होना आवश्यक होगी वहीं महिलाओं के लिए सामान्य ओबीसी वर्ग के लिए 157 सेमी तथा St/Sc वर्ग के लिए 152 सेंटीमीटर आवश्यक होगी |
कांस्टेबल पद के लिए पुरुष वर्ग को 1600 मी की रनिंग 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होग तथा महिला वर्ग को 800 मीटर की रनिंग 3 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी | अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित विज्ञापन को देखें |
For More Info : Join Our Telegram Group
ALSO READ : Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024: Rpsc ने 6 पदों के लिए निकाली भर्ती
ALSO READ : IBS Keral SET Result announce 2024 : यहां देखें कि KSET मार्क्स कैसे डाउनलोड करें
ALSO READ : Andhra Pradesh Hall Ticket 2024 : आंध्र प्रदेश के जारी हुए बोर्ड इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड