Samsung Galaxy F15 5G Launch: 11,999 में सैमसंग ने लांच किया सबसे सस्ता फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 6000 MAH की बैटरी

Samsung Galaxy F15 5G Launch: Samsung Galaxy : हाल ही में सैमसंग ने एक नया फोन भारत में लॉन्च कर दिया है जो एक बजट 5G फोन है सैमसंग के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 6000mah की बैटरी भी मिलती है। टाइम के लिए इसमें डिस्काउंट भी दे रखा है आईये पूरी जानकारी को डिटेल से जानते हैं..

सैमसंग में भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट लांच कर दिया जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी f15 5G है । आपको बता दें कि यह 5G फोन है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो 50 mp का ट्रिपल रियर कैमरा और 6000 mAh की बैटरी और 25 W का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy F15 5G Launch
Samsung Galaxy F15 5G Launch

Samsung Galaxy F15 5G Launch: सैमसंग गैलेक्सी f15 5G की कीमत और डिस्काउंट..

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी f15 को 12999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है और इस हैंडसेट में 4GB +128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी । इसके अलावा 14999 में 6GB+ 128 GB स्टोरेज मिलेगी । दोनों ही वेरिएंट पर ₹1000 का डिस्काउंट मिलेगा और जो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिलेगा । इसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 11999 हो जाएगी ।

Samsung Galaxy F15 5G Launch
Samsung Galaxy F15 5G Launch

Early sale शुरु, ये होगे फायदे..

सैमसंग के इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, सैमसंग स्टोर और उन ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है सैमसंग ने इसकी अर्ली सेल का ऐलान कर दिया है और जो 4 मार्च शाम 7:00 बजे से शुरू होगी कंपनी 299 रुपए में सैमसंग 25W फास्ट चार्जिंग एडाप्टर दे रही है जिसकी कीमत असल में 1299 है ।

Samsung Galaxy F15 5G Launch
Samsung Galaxy F15 5G Launch

सैमसंग गैलेक्सी f15 5G के स्पेसिफिकेशन..

15 5G में 6.5 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है । और इसमें फुल एचडी मिलेगा इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 800 nits की पिक ब्राइटनेस मिलेगी, कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा ।

आखिर क्या है सैमसंग गैलेक्सी f15 5G का प्रोसेसर..

सैमसंग गैलेक्सी f15 5G में mediatek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो mali G57 के साथ आता है और इसमें यूजर्स को 4GB/6GB Ram और 128 GB स्टोरेज मिलेगी ।

For More Update: Join Our Telegram Group

ALSO READ : UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024: UPSSSC के तकनिकी सहायक के लिए 3446 पदों पर होंगी मुख्य परीक्षा

ALSO READ : Rajinikanth viral Video 2024 : इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए सुपरस्टार रजनीकांत, यूजर्स ने कहा- ‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे सर’

ALSO READ : Ram Mandir Viral Video March 2024 : राम मंदिर के गर्भ ग्रह में दिखा अद्भुत नजारा, लोगों ने बताया यह है चमत्कार

ALSO READ : US Moon Mission 2024 : भारत की बराबरी करने चला था अमेरिका, चांद पर लैंड होते ही टूट गई स्पेसक्राफ्ट की ‘टांग’