Tera Kya Hoga Lovely Teaser Out : रणदीप हुड्डा और इलियाना डी’क्रूज़ स्टारर ‘तेरा क्या होगा लवली’ का टीजर रिलीज हो गया है इस टीजर में आपको रोमांटिक सीन के साथ इलियाना और रणदीप पहली बार एक साथ नजर आएंगे । आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से उनकी कहानी रंगभेद और दहेज पर होने वाली है ।
Table of Contents
Tera Kya Hoga Lovely Teaser Out : इलियाना के घर हुई चोरी इन्वेस्टिगेशन करते है रणदीप
इस फिल्म का टीजर 2 मिनट 41 सेकंड का है और इस टीचर की शुरुआत लवली यानी कि इलियाना के किरदार से होती है । इसके रंग के चलते कई लड़के वाले उसे रिजेक्ट कर चुके हैं और इसी बीच लवली का रिश्ता पक्का हो जाता है और शादी के दौरान दहेज का सामान चोरी हो जाता है । तब एंट्री होती है इंस्पेक्टर सोमवीर सागवान यानी कि रणदीप की जो इस केस की इन्वेस्टीगेशन करते हैं । इस फिल्म के ट्रेलर में काफी फनी अंदाज में रंगभेद और दहेज प्रथा का तंज कसा गया है ।
आखिर कब रिलीज होगी यह फिल्म?
इस फिल्म को बलवीर सिंह जजुआ मैं डायरेक्ट किया है और इसमें रणदीप और इलियाना के अलावा करण कुंद्रा, पवन मल्होत्रा जैसे एक्टर भी नजर आएंगे ।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह फिल्म 8 मार्च को वूमेंस डे पर रिलीज होगी और यह है मां बनने के बाद रिलीज होने वाली इलियाना की पहली फिल्म है । इस फिल्म के अलावा इलियाना जल्दी प्रतीक गांधी और विद्या बालन स्टारर ‘दो और दो प्यार’ में भी नजर आएंगे । यह 29 मार्च को रिलीज होनी है ।
For More : Join Our Telegram Group
ALSO READ : UPPSC Male / Female staff Nurse Recruitment 2023 Mid March : प्री का परिणाम घोषित
ALSO READ : Andhra Pradesh Hall Ticket 2024 : आंध्र प्रदेश के जारी हुए बोर्ड इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड