UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए कई अवसरों को जिससे संबंधित कई सारी भर्तियां निकाली जाती है | युवाओं में अक्सर देखा गया है कि,उनकी योग्यताओं के अनुरूप काम मिलने को लेकर जद्दोजहद लगी ही रहती है,परंतु उनकी डिग्री के अनुसार उन्हें सरकारी नौकरी मिलना अत्याधिक कठिन हो गया है | ऐसे में उन्हें सरकारी नौकरी मिलना अत्याधिक उत्साह से भर देता है |
Table of Contents
UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : कब कर सकेंगे आवेदन –
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपरोक्त परीक्षा के लिए 20/03/2024 से आवेदन स्वीकार करना शुरू किया जाएगा आवेदन के अंतिम दिनांक 19/04/2024 रखी गई है शुल्क जमा करने की अंतिम 14/06/2024 दिनांक रखी गयी हैं | परीक्षा की तारीख 11-14 मई 2024 होंगी |
आवेदन शुरूवात दिनांक- 20/03/2024 से
अंतिम दिनांक – 19/04/2024
शुल्क कितना देना होगा –
आवेदन के लिए विभिन्न वर्ग के लिए सामान्य वर्ग ओबीसी वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए 1180 रूपये तथा अनुसूचित जनजाति एवं जाति जैसे सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 826 रूपये रखा गया है | शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा |
आयु सीमा –
UP मेट्रो एग्जीक्यूटिव / नॉन एग्जीक्यूटिव नोटिफिकेशन 2024 के लिए आयु का निर्धारण न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी हैं | आयु का निर्धारण नियुक्ति नियमों के आधार पर होगा | आयु में किसी प्रकार कि छूट भर्ती के नियमों के अनुसार ही दी जाएगी |
- न्यूनतम आयु -21 वर्ष
- अधिकतम आयु -28 वर्ष
कोन कौन होंगे पात्र
शैक्षणिक योग्यता की बात कर तो प्रत्येक पद के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गयी हैं –
- असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 11पदों के लिए BE / B.Tech Degree,इलेक्ट्रिकल में या इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 60% अंको के साथ होनी चाहिए |
- असिस्टेंट मैनेजर (S&T) के 06 पदों के लिए BE / B.Tech डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स /इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन में 60% अंको के साथ होनी चाहिए SC परीक्षार्थी के लिए 50% मान्य होंगे |
- असिस्टेंट मैनेजर / ऑपरेशन्स के लिए 03 पदों के हेतु BE / B.टेक, इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन में 60% अंको के साथ होना चाहिए |
- असिस्टेंट मैनेजर (IT) के 03 पदों के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नाकोत्तर या BE / बी .टेक में कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग में 60 % अंको के साथ हों |
- असिस्टेंट मैनेजर (एकाउंट्स) के 04 पदों के लिए चार्टेर्ड अकाउंटेंट CA Exam उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा |
- असिस्टेंट मैनेजर / आर्किटेक्ट के 01 पद के लिए B.Arch डिग्री 60% अ अंको kesath उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं |
- असिस्टेंट मैनेजर / ह्यूमन रिसोर्स के 02 पदों के लिए MBA HR / PGDM HR 60% अंको के साथ होना चाहिए |
- असिस्टेंट मैनेजर / पब्लिक रिलेशन के 01पदों के लिए मैसेज कम्युनिकेशन में स्नाकोत्तर 60% अंको के साथ होना चाहिए |
- असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी के 01 पदों के लिए मेंबर ऑफ़ कंपनी सीक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया में 50 % अंको के साथ होना चाहिए |
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल ) के 88 पदों के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 50% अंक होना चाहिए |
सभी पदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए भर्ती सम्बन्धी विज्ञापन देखें आशा करते हैं ये लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये |
अभी आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Link Activate 20/03/2024
For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ : Blockbuster Web Series On Netflix : दुनिया के 36 देशों में 100 दिनों तक टॉप 10 में रही ये भारतीय वेब सीरीज
ALSO READ : Top 5 South Indian Movies In Hindi : रोमांस, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इन साउथ की फिल्मों को जरूर देखें
ALSO READ : DUNE Part 3 Release Date :डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव ने “DUNE Part 3” बनाने की अनाउंसमेंट की