Rajasthan Steno and personal assistant grade || vacancy 2024 : भारत जैसे देश में नौकरी पाना आज चुनौती बन गयी हैं ऐसे में सरकारी नौकरी का मिल जाना तो सोने पर सुहागा माना जाता हैं | सरकारी नौकरी की होड़ में लगे युवाओं के लिए लगातार कई प्रकार की नई भर्तिया निकलती रहती हैं कही न कही सब अपने आप को उन नौकरियों की तैयारियो में लगा लेते हैं |
नौकरियों की भर्ती की अम्बार से लग जाते हैं तो कभी बिलकुल सूखा ऐसे में छात्रों के लिए समझ पाना कई बार मुश्किल हों जाता हैं कि कौनसी नौकरी उनकी योग्यता के अनुरूप हैं | इसी क्रम में राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट पीए ग्रेड 2 की भर्ती निकाली हैं | इसके लिए 474 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे |
Table of Contents
Rajasthan Steno and personal assistant grade || vacancy 2024 : पदों का विवरण
Rajasthan Stenographer and personal assistant grade || vacancy 2024 Notification
राजस्थान स्टेनोंग्राफर भर्ती व पर्सनल असिस्टेंट 2024 के 474 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं जिसमें स्टेनोग्राफर के लिए 194 पद व पर्सनल असिस्टेंट के लिए 280 पदों पर रिक्तिया भरी जाएगी,जिसमें 23 पद अनुसूचित क्षेत्र व 257 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए होंगे | उससे संबधित जानकारी लेख को पूरा पढ़े |
परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं उसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 फ़रवरी से होने जा रही हैं जों कि 29 मार्च तक चलने वाली हैं |
आयु सीमा का निर्धारण – Rajasthan Steno and personal assistant grade || vacancy 2024
उपरोक्त भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आयु सीमा निर्धारित कि गयी हैं जिसके लिए 01/01/2025 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए आयु में छूट भर्ती के अधिसूचना के नियमों के अनुसार दी जाएगी |
जरूरी दस्तावेजों की जानकारी को ध्यान में रखना होगा आवश्यक-
स्टेनोग्राफर के पदों के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की शैक्षणिक योग्यता आवश्यक होगी तथा पर्सनल असिस्टेंट ग्रेट 2 के लिए सीओपीए / डीपीसीएस डिग्री या कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा 10 प्लस टू में कंप्यूटर के साथ एक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा साइट समक्ष पाठ्यक्रम इत्यादि होगा में योग्यता प्राप्त होना आवश्यक इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित विज्ञापन को ध्यान से देखें |
कितना शुल्क चुकाना होगा : Rajasthan Steno and personal assistant grade || vacancy 2024
यदि बात करें आवेदन शुल्क की तो जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए एक बार पंजीयन शुल्क 600 रूपये एससी एसटी के लिए ₹400 आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए ₹300 शुल्क के रूप में ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जावेगा |
आवश्यक दस्तावेज के रूप में मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा की मार्कशीट तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की मार्कशीट अभ्यर्थी का फोटो तथा सिग्नेचर की स्कैन इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आधार कार्ड या ऐसे दस्तावेज जिनके प्रयोग से अभ्यर्थी को किसी प्रकार का लाभ मिल सकता हैं |
चयन प्रक्रिया के रूप में अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जिसके बाद स्टेनों का स्किल परिक्षण होगा तथा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन तथा उसके बाद मेरिट सूची में अंतिम मेरिट में आना आवश्यक होगा |
जिसमें दो पेपर लिए जायेंगे पेपर – | में सामान्य ज्ञान का परीक्षण होगा एवं दूसरे पेपर में हिंदी व अंग्रेजी के स्टेनों की स्किल का परीक्षण होगा तथा प्रति लेखन और टाइपिंग का भी परीक्षण होगा | आशा हैं कि ये लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा |
विजिट करें : rsmssb.rajasthan.gov.in
For More Info : Join Our Telegram Group
ALSO READ : Godzilla vs Kong 2 vs Release Date March 2024 : Godzilla vs Kong 2 की रिलीज 2024 के लिए तय..