Bihar STET 2024 Re Opened Last Date : बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन फिर से खुले

Bihar STET 2024 Re Opened Last Date : चुनावी माहौल का असर कहिये या सरकारों की अपने वादे निभाने के लिए प्रतिबद्धता पूरे देश में अलग अलग राज्यों में विभिन्न विभागों ने भर्तियां निकाल कर छात्रों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा दिए हैं | देश में आज कल हर दिन भर्तियों के के लिए नई नई विज्ञापन जारी लिए जा रहे हैं, जिसमें अपनी योग्यताओ के आधार पर होनी रूचि की सरकारी नौकरी पाने के लिए लालायित हों रहे हैं |

इसी क्रम में पिछले महीने बिहार में माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए दिसंबर में भर्ती निकाली गई थी जिसकी आवेदन की तारीख का अब आगे बढ़ाकर 1 मार्च तक कर दी गई इससे संबंधित जानकारी आपको इस लेख में उपलब्ध कराई गई है इस परीक्षा हेतु योग्यता प्राप्त तथा रुचि रखने वाले प्रतिस्पर्धियों के लिए अवसर है कि वे 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं |

Bihar STET 2024 Re Opened Last Date
Bihar STET 2024 Re Opened Last Date

Bihar STET 2024 Re Opened Last Date : भर्ती के लिए आवेदन

परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी इस प्रकार से है, भर्ती के लिए आवेदन बीते दिसंबर में 14 तारीख से शुरू कर दिए गए थे जो कि अब 1 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिए गए हैं इससे संबंधित बाकी तिथियां पूर्व निर्धारित रूप से ही सुचालित होगी |

Bihar STET 2024 Re Opened Last Date
Bihar STET 2024 Re Opened Last Date

शुल्क को समझना होगा – Bihar BSEB STET 2024

आवेदन के लिए शुल्क में काफी अंतर देखने को मिलने वाला है इसलिए किसी भी वर्ग विशेष कोई या ध्यान रखना होगा कि उसे कितना शुल्क जमा करना होगा सामान्य ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस के लिए एक पेपर हेतु 960 रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 760 रुपए रखे गए हैं

वही दोनों पेपर देने के लिए सामान्य वर्ग ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 1440 अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 1140 रुपए जमा करने होंगे ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड वह नेट बैंकिंग की सुविधाओं के माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकेगा |

कितनी उम्र के लोग होंगे पात्र

यदि बात करें आयु सीमा की तो बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा नियमों के अनुसार 01/08/2024 की तिथि के आधार पर न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष व महिलाओं के लिए 40 वर्ष रखी गई है |

पात्रता परीक्षा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार से होंगे पासपोर्ट साइज फोटो जों कि काले या सफेद बैकग्राउंड के साथ उपलब्ध हो तथा अभ्यर्थी के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी तथा दसवीं की मार्कशीट 12वीं की मार्कशीट ग्रेजुएशन की मार्कशीट पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट b.Ed की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट यदि कोई अन्य योग्यता का धारण किया है तथा किसी लाभ की इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आवश्यक दस्तावेज लगाना होगा |

Bihar STET 2024 Re Opened Last Date
Bihar STET 2024 Re Opened Last Date

कौन कौन होगा पात्र

पेपर- 1 जो कि सेकेंडरी के लिए होने वाला है उसके लिए संबंधित विषय से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन तथा b.Ed में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा | या 4 साल का कोर्स जिसमें बी ए बी .एड या बीएससी बी एड किया होना जरुरी होगा |

अगले पेपर -2 जो कि सीनियर सेकेंडरी के लिए होगा उसके लिए संबंधित विषय से 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन तथा बीए बीएससी बी .ऐड आवश्यक होगा या मास्टर डिग्री में 55% अंको के साथ 3 साल का कोर्स बी ऐड या एम एड का सर्टिफिकेट लगाना होगा |

Apply Online Click Here : https://www.bsebstet2024.com/login

For More Info : Join Our Telegram Group

ALSO READ : UP Police Bharti Cancel re exam held with 6 month : उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्तियां हुई रद्द, जाने दोबारा फिर कब होगा एग्जाम

ALSO READ : Bihar School Teacher TRE 3.0 Recruitment 2024 last date : शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन, यह उम्मीदवार नहीं भर पाएंगे फॉर्म

ALSO READ : Jharkhand High Court Typist Steno Recruitment 2024: झारखंड में टाइपिस्ट के पद पर निकली बंपर भर्ती सैलरी होगी 80000 से ज्यादा

ALSO READ : UPSSSC UP Junior Analyst Medicine 361 Post Feb 2024: उत्तर प्रदेश में जूनियर एनालिस्ट के पदों पर निकली बंपर भर्ती , कैसे करें आवेदन

ALSO READ : Rajasthan Steno and personal assistant grade || vacancy 2024 : Notification राजस्थान स्टेनोग्राफर तथा पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड 2 भर्ती 2024