UPPSC Male / Female staff Nurse Recruitment 2023 Mid March: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग विभिन्न प्रकार की भर्तियां के लिए परीक्षा करवाता है इसी क्रम में यूपीपीसीएस द्वारा बीते समय मेल फीमेल स्टाफ नर्स की प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी | जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है, इससे आगे के चरण में अब मुख्य परीक्षा ली जाएगी जिसके लिए 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है | जिन विद्यार्थियों के रोल नंबर प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में दिखाए जाएंगे वही लोग मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे |
UPPSC Male/ Female staff Nurse Recruitment 2023 : आपको याद दिला दें कि यह भर्ती 2240 रिक्तियां के लिए आयोजित की जा रही हैं इसके लिए 2069 पद महिला नर्स तथा स्टॉफ नर्स पुरुष के लिए 171 पदों को आरक्षित किये गये थे |
Table of Contents
UPPSC Male / Female staff Nurse Recruitment 2023 Mid March :
नर्स स्टॉफ भर्ती के लिए प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम uppsc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं,जों कि uppsc.up.nic.in हैं इस वेबसाइट पर रिजल्ट के लिए लिंक व्हाट्स न्यू के कॉलम में मिलेगी जिसके जरिये एक पीडीऍफ़ को डाउनलोड किया जा सकेगा और जिसके साथ आप अपना रोल नंबर मिला कर सुनिश्चित कर सकेंगे कि आप मुख्य परीक्षा देने के लिए पात्र हैं या नहीं |
मुख्य परीक्षा की आवेदन की तारीख –
भर्ती से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी को ध्यान में रखिये जों कि इस प्रकार से हैं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 28/02/2024 से होंगे,एवं इसकी आखिरी तारीख 14/03/2024 होंगी | हार्ड कॉपी कि रसीद के लिए 21 मार्च 2024 को आखिरी तारीख माना गया हैं |
आवेदन हेतु शुल्क की तीन वर्गो में बांटा गया हैं जिसमें सामान्य EWS व ओबीसी के लिए 125 रूपये आवेदन शुल्क होगा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए शुल्क 65 रूपये एवं दिव्यांग परीक्षार्थी के लिए 25 रूपये शुल्क जमा करना आवयश्क होगा |
यूपीएससी नर्स स्टॉफ विज्ञापन 2023 के अनुसार आयु का निर्धारण 01/7/2023 के आधार पर किया गया हैं, जिसके अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी हैं | आयु में किसी भी प्रकार का लाभ भी भर्ती के नियमों के अनुसार दिया जायेगा |
इससे सम्बंधित योग्यताओं का निर्धारण इस प्रकार किया गया था जिसमें बी एस सी नर्सिंग के अलावा उत्तर प्रदेश की नर्सिंग कॉन्सिल से पंजीकृत होना अवश्यक था जिसके लिए 171 पद पुरुष नर्स के लिए तथा 2069 पद महिला नर्स के लिए रखे गये थे , जिसकी अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती हैं |
आवेदन करने के लिए आप को विभिन्न प्रकार के योग्यता प्रमाण पात्र लगाने होंगे –
उसके साथ साथ परीक्षार्थी को Id प्रूफ, फोटो तथा हस्ताक्षर की स्कैन की हुयी कॉपी भी लगानी होंगी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़कर उसके अनुसार कुछ सामान्य जानकारी भरना होगा जिसके बाद दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को जमा करना होगा और शुल्क के जमा करने लें साथ फॉर्म जमा हों जायेगा |
परन्तु ध्यान रखे कि फॉर्म को जमा करने से पहले एक बार जानकारी को ध्यान से पढ़ लें उसके बाद ही अंतिम रूप से फॉर्म जमा करें |
Apply Online : uppsc.up.nic.in
ALSO READ : Bihar STET 2024 Re Opened Last Date : बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन फिर से खुले