BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेडने 2610 पदों पर निकाली भर्ती

BSPHCL Recruitment 2024: बिहार में फिर से एक नई भर्ती निकल कर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा 2610 पदों पर निकाली गई है | BSPHCL ने तकनीशियन ग्रेड-III, जूनियर एकाउंट्स क्लर्क , करेस्पोंडेंस क्लर्क , स्टोर असिस्टेंट , जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO) और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) इत्यादि पदों पर भर्ती निकाली हैं |

BSPHCL Recruitment 2024
BSPHCL Recruitment 2024

BSPHCL Recruitment 2024: कब तक कर सकेंगे आवेदन :

आवेदन के लिए अभ्यर्थी को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि पदों के लिए आवेदन 01/04/2024 शुरू होने वाले हैं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30/04/2024 रखी गई है आपको बता दें कि परीक्षा मई या जून में आयोजित होने वाली है |

BSPHCL Recruitment 2024

आवेदन शुल्क :

आवेदन शुल्क को इस प्रकार से समझा जा सकता है कि सामान्य वर्ग ओबीसी वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1500 रूपये शुल्क के रूप में लिया जाएगा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से शुल्क के रूप में 375 रूपये लिया जाएगा | शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा |

कितनी उम्र के लोग होंगे पात्र :

परीक्षा के लिए आयु सीमा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती नियमों के अनुसार 31/03/2024 आधार दिनांक मानकर तकनीशियन ग्रेड II व जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अन्य पदों के लिए 21 वर्ष रखी गयी हैं,उसकी अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गयी हैं | किसी भी प्रकार की छूट भर्ती के नियमों के अनुसार दी जाएगी |

BSPHCL Recruitment 2024

शैक्षणिक योग्यता :

भर्ती के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं आवश्यक होगी जो कि इस प्रकार हैं – तकनीशियन ग्रेड 3 के लिए 2000 पद रखे हैं, जिसमें 10वी उत्तीर्ण होना व आईटीआई प्रमाण पत्र इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से होना चाहिए |

जूनियर एकाउंट्स क्लर्क के लिए 300 पद पर भर्ती होनी हैं जिसके लिए कॉमर्स से B. Com डिग्री होनी आवश्यक होंगी |कोरस्पॉन्डस क्लर्क के लिए 150 पद होंगे जिनपर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा | स्टोर असिस्टेंट के लिए 80 पद होंगे जिनके लिए भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा |

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जी GTO के लिए 40 पद रखे गये हैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा माँगा गया हैं | असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) के 40 पदों के लिए बीई / बी .टेक, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग होना आवश्यक होगा |

पदों कि जानकारी –

  • तकनीशियन ग्रेड 3 के लिए 500 सामान्य वर्ग,EWS,400 SC,40 ST,500 EBC,360BC सहित 2000 कुल पद हैं |
  • जूनियर एकाउंट्स क्लर्क के लिए 70 सामान्य,30 EWS,62 अनुसूचित जाति,7 अनुसूचित जनजाति,80 आर्थिक रूप से कमजोर,55 पिछड़ा वर्गसहित 300 कुल पद है
  • करेस्पोंडेंस क्लर्क ,38 सामान्य वर्ग,15 ईडब्ल्यूएस,30 अनुसूचित जाति,03 अनुसूचित जनजाति,37 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग,27 पिछड़ा वर्ग सहित कुल 150 पद है |
  • स्टोर असिस्टेंट पद हेतु 20 सामान्य वर्ग,08 ईडब्ल्यूएस,16 अनुसूचित जाति, 02 अनुसूचित जनजाति,20 आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग,14 पिछड़ा वर्ग सहित 80 खाली हैं |
  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 0 सामान्य वर्ग, 04 ईडब्ल्यूएस,12 अनुसूचित जाति,02 अनुसूचित जनजाति,12 आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 10 पिछड़ा वर्ग सहित कुल 40 रखे गये हैं |
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) के लिए 25 सामान्य वर्ग, 04 ईडब्ल्यूएस,0 अनुसूचित जाति, 02 अनुसूचित जनजाति,02 आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के तथा 07 पिछड़ा वर्ग मिलाकर 40 पद होंगे | भर्ती से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें |

For More Info : Join Our Telegram Group

ALSO READ: Allahabad University Non Teaching Exam 2024: इलाहबाद विश्वविद्यालय ने निकाली 343 पदों पर भर्ती

ALSO READ : UPSC Civil Services / Forest Service Recruitment 2024 Last Date : लोक सेवा आयोग ने 1206 पदों पर निकाली भर्तियां

ALSO READ : UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024: UPSSSC के तकनिकी सहायक के लिए 3446 पदों पर होंगी मुख्य परीक्षा