Air India Express will give cheaper flight tickets : एयर इंडिया एक्सप्रेस लाइट फेयर्स टाटा ग्रुप वाली एयरलाइन अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा ला रही है जिसमें ग्राहकों को सस्ती फ्लाइट टिकट मिलेगी हालांकि इसके लिए कुछ नियम व शर्तें लागू करी गई हैं एयरलाइंस ने इसका नाम स्पेशल लाइट फेयर दिया है|
Table of Contents
चलिए जानते हैं कि इस सुविधा के बारे में...
टाटा ग्रुप वाली एयरलाइन एयर इंडिया अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा लाई है| जिसमें ग्राहक अब कम पैसों में हवाई सफर का आनंद उठा सकते हैं यह सुविधा उन यात्रियों को मिलेगी जो चेक इन बैगेज के बिना सफर कर रहे हैं यात्री इस सुविधा का लाभ पाने के लिए एक्सप्रेस लाइट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं इसमें यात्री को सस्ती टिकट का फायदा मिलेगा|
Air India Express will give cheaper flight tickets : नहीं करवाना होगा प्री बुकिंग:
एयरलाइन ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज किया जिसके अनुसार एक्सप्रेस चेक इन में यात्री को बैगेज की लंबी लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है इसके अलावा यात्रियों को चेक इन बैगेज के लिए 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के लिए कोई भी फ्री बुकिंग करवाने की जरूरत नहीं है|
एक्सप्रेस लाइट में यात्री अपने साथ 3 किलो केबिन बैगेज परी बुक का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं यह ऑप्शन कंप्लीमेंट्री है यात्री 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के एक्स्ट्रा बैगेज स्लैब को रियायती दर पर खरीद सकता है इसके लिए वह प्री बुकिंग भी कर सकता है चेकिंग एयरलाइन के काउंटर पर ही मिल जाएगी |
Air India Express will give cheaper flight tickets :यात्रियों को होगा फायदा:
Air India Express will give cheaper flight tickets : एक्सप्रेस लाइट का लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो बिजनेस मीटिंग के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं इसके अलावा अगर कोई यात्री एक से दो दिन के लिए दूसरे शहर जाता है तब भी इस स्कीम से लाभ उठाया जा सकता है| इस स्कीम में कम दरों में फ्लाइट टिकट ऑफर मिलता है जिसका असर जब पर नहीं पड़ेगा इसका मतलब है कि अगर आप शॉर्ट ड्यूरेशन के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो यह स्कीम आप के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी|
टाटा कंपनी की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज घोषणा करते हुए यह जारी किया है कि कंपनी उन यात्रियों को रियायती की कीमतों पर करेगी जो बिना चेक इन बैगेज यात्रा करना पसंद करते हैं और एक्सप्रेस लाइट के जरिए यात्री सस्ते में फ्लाइट का टिकट भी कर सकते हैं|
चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा है कि एक्सप्रेस लाइट के लॉन्च से हमें उम्मीद है कि इंडिया में फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों को नया अनुभव होगा और यह दुनिया भर में पहले से ही यात्रियों के बीच में काफी लोकप्रिय है अगर आप भी फ्लाइट से सफर करना चाहते हैं और सस्ते में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है एयर इंडिया अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा कभी लेकर नहीं आई है | इसलिए अब आप पहले की तुलना में सस्ते में सफर कर सकते हैं|