Akira Toriyama Death : 68 साल की उम्र में अकीरा तोरियामा ने ली आखरी सांस ‘ड्रैगन बॉल’ सीरीज के निर्माता अकीरा तोरियामा का निधन

Akira Toriyama Death : ड्रैगन बॉल के निर्माता और जापान के फेमस एनीमे कार्टूनिस्ट अकीरा तोरियामा का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनकी प्रोडक्शन टीम ने दी और साथ ही एक बयान जारी करते हुए यह बताया गया कि 1 मार्च को तीव्र सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से अकीरा तोरियामा का निधन हो गया है। यह खबर सुनने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । आपको बता दें कि उन्होंने सिर्फ 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Akira Toriyama Death
Akira Toriyama Death

बयान जारी कर दी गई जानकारी : Akira Toriyama Death

‘ड्रैगन बॉल’ फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया गया। इसमें लिखा गया कि ‘आपको यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मंगा निर्माता अकीरा तोरियामा का 1 मार्च को तीव्र सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से निधन हो गया। हमें गहरा खेद है कि सृजन के बीच में भी उन्होंने बहुत उत्साह से कई कार्य किये।

हालांकि, उन्होंने इस दुनिया में कई मंगा शीर्षक और कला के कार्य छोड़े हैं। दुनिया भर के इतने सारे लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद, वह 45 सालों से अधिक समय से अपनी रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखने में सक्षम हैं। हम आशा करते हैं कि अकीरा तोरियामा की अनूठी रचना दुनिया आने वाले लंबे समय तक सभी को पसंद आती रहेगी।

Akira Toriyama Death
Akira Toriyama Death

सोशल मीडिया पर उनके फैंस दे रहे हैं श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर फैंस अकीरा तोरियामा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह भी लिखा, कि ‘मुझे आशा है कि वह जानते होंगे कि उनका काम कितना खास था। इसे हमें दिखाने के लिए धन्यवाद। मेरा बचपन बनाने के लिए धन्यवाद। मुझे ड्रैगन बॉल देने के लिए धन्यवाद’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यही वजह है कि ड्रैगन बॉल/जेड को अब तक की सर्वश्रेष्ठ एनीमे सीरीज में से एक कहा जाता है’।

Akira Toriyama Death
Akira Toriyama Death

ड्रैगन बॉल ने दिलाई पहचान

निर्माता अकीरा तोरियामा को ड्रैगन बॉल ने पहचान दिलाई। ड्रैगन बॉल की शुरुआत 1984 में मंगा के रूप में हुई थी। जापान में कॉमिक बुक को मंगा के रूप में जाना जाता है। इसके बाद इसके आधार पर कई अनगिनत एनीमे सीरीज, फिल्में और वीडियो गेम बनाए गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Blockbuster Web Series On Netflix : दुनिया के 36 देशों में 100 दिनों तक टॉप 10 में रही ये भारतीय वेब सीरीज

ALSO READ : Top 5 South Indian Movies In Hindi : रोमांस, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इन साउथ की फिल्मों को जरूर देखें

ALSO READ : DUNE Part 3 Release Date :डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव ने “DUNE Part 3” बनाने की अनाउंसमेंट की