Bigg boss 17 abhishek kumar valentines day gone viral : बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार का सामना उनकी एक्स ईशा मालवीय से हुआ। काफी लड़ाई- झगड़े के बाद दोनों एक बार फिर साथ आने लगे थे लेकिन बीच में सामर्थ जुरेल की एंट्री हो गई। अभिषेक शो में अक्सर कहते हुए नजर आए कि ईशा अब उनके लिए कोई मायने नहीं रखती हैं। हालांकि वो एक्ट्रेस का हेयर बैंड संभालकर रखते नजर आए थे ।
बिग बॉस 17 के रनर-अप अभिषेक कुमार को फैंस भूल नहीं पा रहें है। शो में उनकी मस्ती ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। एक्टर भले बिग बॉस 17 के विनर न बन पाए हो, लेकिन फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। हाल ही में अभिषेक कुमार का म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है। वहीं, अब उनका एक पोस्ट चर्चा बटोर रहा है।
अभिषेक कुमार ने वैलेंटाइन डे के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस को ईशा मालवीय की याद आ गई ।
Bigg boss 17 abhishek kumar valentines day gone viral : अभिषेक ने लिखी दिल की बात :
अभिषेक कुमार ने बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद भी कई बार मीडिया में कहा कि ईशा मालवीय का चैप्टर अब उनकी जिंदगी से खत्म हो गया है। हालांकि, एक्टर के पोस्ट से कहानी कुछ और लग रही है। अभिषेक कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैं तुझे उतना ही चाहता हूं अब भी। तुझे खोना नहीं चाहता कभी भी। पर अब जब मैं तुझे नहीं चाहिए। मेरी आवाज रह रही है दबी सी।” एक्टर के इस पोस्ट को लेकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि अभिषेक ने ये ईशा के लिए ही लिखा है।
Bigg boss 17 abhishek kumar valentines day gone viral : ईशा के लिए कही ये बात
अभिषेक कुमार ने बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ईशा मालवीय की कहानी अब उनके लिए खत्म हो चुकी है। हमारे बीच जो कुछ भी था, वो मैं वहीं छोड़ आया हूं। मैंने अंकिता जी से एक बात सीखी है डन एंड डस्टेड। अब ईशा के लिए मैं यही कहूंगा, जो होना था हो गया, अब सब कुछ खत्म।
For New Update Follow Us On : Telegram Group
ALSO READ : Panchayat 3 OTT Release Date : आखिर कब आएगी ‘पंचायत’ 3 वेब सीरीज
ALSO READ : Lal Salaam Box Office Collection : ‘लाल सलाम’ ने ओपनिंग वीकेंड में इतने करोड़