Chatgpt Maker launch SoraAI : दोस्तों, जब से AI आया है ,बहुत सारे काम अपने आप होने लगे हैं , AI ने अपना हाल ही में एक नया प्लेटफार्म को पेश किया है जिसका नाम है सोरा, जो वीडियो जनरेट करता है| कंपनी ने Dall e के बाद अब अपना खुद का बनाया हुआ एक नया सोरा को पेश किया है, इस प्लेटफार्म पर वीडियो जनरेट करने के लिए आपको सिर्फ टेक्स्ट दिया जाएगा जिस पर आपको लिखना होगा, इतना करने के बाद कुछ ही देर में यह प्लेटफॉर्म आपको एक अच्छी सी वीडियो बनाकर दे सकता है, जानते हैं,क्या है इस पूरे डिटेल में?
Table of Contents
Chatgpt Maker launch SoraAI :
Chat GPT की कंपनी : Chat GPT की कंपनी open AI ने हाल ही में एक नया ऐ पेश किया है जिसको हम सोरा कह सकते हैं जहां अब तक आपने चैट gpt को स्क्रिप्ट लिखने और Dall e को फोटोस बनाते हुए देखा होगा वही यह सोरा, AI की कहानी को बढ़ाता है,
दोस्तों हम बात कर रहे हैं हाल ही में पेश हुआ सोरा जिसकी मदद से हम सभी एक नई और बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं, वीडियो को बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फोटोस या वीडियो क्लिप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा जबकि आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर ही इस प्लेटफार्म पर वीडियो बना सकते हैं, आइये जानते हैं इसकी कुछ खास बातें.
कंपनी के सीईओ Sam Altman ने खुद यह बताया है की उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर एक नई पेशकश के बारे में बताया है आप सभी को बता दें कि मेटा और गूगल भी इस तरह की टेक्नोलॉजी से संबंधित चीजे पहले भी दिखा चुके हैं| कंपनी के सीईओ ने Sam के सोरा के बारे में यह बताया है
कि यह हमारा वीडियो जनरेट कर सकता है माइक्रोसाइट https://openai.com/sora और आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और कुछ और बेहतरीन क्रिएटर को इसका एक्सेस भी ऑफर कर रहे हैं| माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी ने भी इसको अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है आप उनकी वेबसाइट पर जाकर भी सोरा के बारे में पूरी डिटेल्स को चेक कर सकते हैं|
इस प्लेटफार्म को कई जगहों पर भी अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि इसके साथ की रेड टीम यह भी बताएगी कि इस सोरा को विजुअल आर्टिस्ट और डिजाइनर और बड़े-बड़े फिल्म मेकर कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे और यह पब्लिक के लिए कब तक उपलब्ध होगा ,अभी तक इसके बारे में कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है| For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ : Blockbuster Web Series On Netflix : दुनिया के 36 देशों में 100 दिनों तक टॉप 10 में रही ये भारतीय वेब सीरीज
ALSO READ : Top 5 South Indian Movies In Hindi : रोमांस, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इन साउथ की फिल्मों को जरूर देखें
ALSO READ : DUNE Part 3 Release Date :डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव ने “DUNE Part 3” बनाने की अनाउंसमेंट की