DelhiNCR sales of apartments worth: Delhi-NCR में बिल्डरों की खूब रही चांदी, बीते सालों में अब तक बिक गए 88000 करोड़ के अपार्टमेंट:

DelhiNCR sales of apartments worth: राजधानी क्षेत्र में प्रति अपार्टमेंट की औसत कीमत पिछले साल 2022 में 186 करोड रुपए से बढ़कर 229 करोड रुपए हो गई है वहीं अगर आकार और अपार्टमेंट की संख्या की बात करें तो लगभग साल 2022 के बराबर ही रहे हैं लगभग 88 हजार करोड रुपए की कुल बिक्री में से गुरुग्राम में 55390 करोड रुपए के अपार्टमेंट अब तक बिक चुके हैं|

बिल्डरों के लिए साल 2023 बिक्री के लिहाज़ से क्षेत्र में करीब 88 अरब रुपए की अपार्टमेंट बिक्री हुई है |प्रोपर्टी कंसल्टेंट फर्म JLL इंडिया के अनुसार साल 2023 में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 87818 करोड रुपए के अपार्टमेंट की बिक्री हुई है| जो की 2022 के मुकाबले 23 फीसदी से ज्यादा है, इसमें से अकेले गुरुग्राम में 63 फ्लैट बिके हैं | राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रति अपार्टमेंट की कीमत पिछले साल 2022 में 1.86 करोड रुपए से बढ़कर 229 करोड रुपए हो गई है| दिल्ली में 2610 करोड़ और फरीदाबाद में 470 करोड रुपए की बिक्री रही वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 24944 करोड रुपए और गाजियाबाद में 4404 करोड रुपए की अपार्टमेंट बिक्री हुई है|

DelhiNCR sales of apartments worth

DelhiNCR sales of apartments worth: बिक्री के पीछे का कारण:

जेएलएल इंडिया के अनुसार मजबूत अर्थव्यवस्था और बेहतर नौकरी के अवसरों और लोगों की आय वृद्धि से ही यह संभव हो पाया है लोगों की आय बढ़ी है,जिससे वह खुद के घर का सपना लेने में साकार हो पा रहे हैं|

DelhiNCR sales of apartments worth

DelhiNCR sales of apartments worth: 2024 में बिक सकते हैं 40000 से ज्यादा अपार्टमेंट:

एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि साल 2024 में 40000 से अधिक आवास की इकाइयाँ बिकने वाली है| जिनकी कीमत 95000 करोड रुपए के बीच हो सकती है और यह आकडा नई परियोजनाओं और DDA एक्सप्रेस वे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को ध्यान में रखकर लाया गया है|

DelhiNCR sales of apartments worth

दिल्ली एनसीआर का आवास बाजार तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है जिसमें विशेष रूप से गुरुग्राम में, जो की सबसे आगे है | वृद्धि और आर्थिक अनिश्चितता का इस वृद्धि पर क्या प्रभाव पड़ता है|

2023 के अंत में दिल्ली- एनसीआर में बिना बिके मकान की इन्वेंटरी घटकर 66777 यूनिट रह गई जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 19 फीसदी कम है, यह 2009 के बाद का सबसे कम आंकड़ा है| 2023 में बेचे गए अपार्टमेंट 46 प्रतिशत से अधिक,जिनकी कीमत 3 करोड रुपए थी और उससे अधिक थी, वह नए लॉन्च से आए थे| हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : UPI become global countries which supports upi payments: लोकल से ग्लोबल हुआ भारत का यूपीआई, हो रहा इन देशों में इस्तेमाल, आईए जानते हैं-

ALSO READ : Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : हुंडई कंपनी देश का सबसे बड़ा आईपीएल आने की तैयारी में लगी

ALSO READ : Pan-Aadhar Link is not mandatory for these person : लोगों को नहीं करना पड़ेगा Pan Card को Aadhaar से लिंक जाने पूरी जानकारी