Gopal snacks IPO GMP : ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन, एंकर निवेशकों से जुटाए गए 194 करोड़

Gopal snacks IPO GMP : गोपाल स्नैक्स आईपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन दिखाई दे रहा है गोपाल स्नैक्स आईपीओ ने एंकर निवेशकों को 401 रुपए के भाव पर 48,36,697 शेयर जारी किए हैं और आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 193.95 करोड रुपए जुटा लिए हैं|

Gopal snacks IPO GMP
Gopal snacks IPO GMP

Gopal snacks IPO GMP:

नमकीन चिप्स और स्नेक्स जैसे सामान बेचने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ आज 6 मार्च 2024 के लिए सब्सक्रिप्शन खुल गया है और यह सोमवार 11 मार्च 2024 तक ही रहेगा| इस बीच राजकोट स्थित कंपनी ने 5 मार्च को एंकर निवेशकों से 193.94 करोड रुपए जुटा लिए हैं|

Gopal snacks IPO GMP
Gopal snacks IPO GMP

Gopal snacks IPO price:

गोपाल सेक्स के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1 की फेस वैल्यू के लिए 381 रुपए से 401 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और कंपनी ने यह भी बताया है कि उसमें एंकर निवेशकों को मंगलवार यानी 5 मार्च को 401 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं|

Gopal Snacks IPO lot size:

कंपनी के आईपीओ का फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू का 381 गुना और कैप वैल्यू मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 401 गुना है, गोपाल स्नैक्स आईपीओ का लोट साइज 37 इक्विटी शेयर निवेशकों को मिनिमम एक लाख में 37 शेयर खरीदने होंगे ,गोपाल स्नैक्स आईपीओ ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से ज्यादा शेयर रिसर्व नहीं किए हैं, और इसके अलावा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15% इन्वेस्टर्स के लिए 35% रिज़र्व है|

Gopal snacks IPO GMP
Gopal snacks IPO GMP

Size of IPO:

गोपाल स्नैक्स आईपीओ में प्रमोटरों और अन्य निवेशकों द्वारा 650 करोड रुपए की इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है|

Gopal snacks IPO allotment:

गोपाल स्नैक्स की आईपीओ एलॉटमेंट मंगलवार 12 मार्च को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी बुधवार से 13 मार्च से पूर्ण निवेशकों को रिफंड शुरू करेंगी, जिन्हें आईपीओ नहीं मिला है, शेयरों को रिफंड करने के बाद उसी दिन अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स के डिमैट अकाउंट में जमा किया जाएगा|

Gopal snacks IPO listing:

आईपीओ के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं और इसकी लिस्टिंग की तारीख 14 मार्च 2024 तय की गई है कंपनी के प्रमोटर गोपाल एग्री प्रोडक्ट्स दक्षाबेन विपिन भाई हडवाणी और विपिनभाई विट्ठल भाई हड़वाणी है|

कंपनी के बारे मे:

गोपाल, ब्रांड के तहत कंपनी अलग-अलग उत्पाद बेचती है इनमें तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुएं जैसे पापड़ मसाले बेसन या बेसन नूडल्स और सोन पापड़ी साथ ही नमकीन जैसे स्नेक्स और वेफर्स और पिलेट्स जैसे पश्चिमी स्नेक्स शामिल है| गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का 31 मार्च 2022 और 31 मार्च 2023 के बीच टैक्स के बाद प्रॉफिट 170.52 जबकि इसके रेवेन्यू में 3.1फ़ीसदी की बढ़त हुई है|

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर और ग्रे मार्केट में मौजूद प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए गोपाल स्नैक्स के शेयर प्राइस की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 466 रुपए प्रति शेयर मानी जा रही है जो आईपीओ प्राइस बैंड 401 रुपए से 16.21 ज्यादा है|

For More Update: Join Our Telegram Group

ALSO READ : RPSC PTI / Librarian Recruitment 2024 : राजस्थान में निकली बम्पर भर्ती

ALSO READ : UPSSSC JE Civil Notification 2024 : UPSSSC के कनिष्ठ सिविल इंजीनियर के लिए 2847 पदों पर होंगी मुख्य परीक्षा

ALSO READ : BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेडने 2610 पदों पर निकाली भर्ती

ALSO READ : Railway Technician Notification 2024: रेलवे ने निकाली 9144 पदों पर भर्ती