IQoo z9 5G Launch soon: IQoo z9 5G फोन 12 मार्च को भारत में लांच होने ही वाला है और लॉन्च से पहले कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह फोन ₹20000 का ही होगा और फोन में कंपनी 5000 mah की बैटरी भी दे रही है|
भारत में आने पर लॉन्च से पहले ही यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा देखने को मिल रही है | 12 मार्च को भारत में अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला वाली iQOO कंपनी अपना z9 5G फोन को लांच कर रही है और इसी कड़ी में अब कंपनी ने इसकी बैटरी साइज का भी खुलासा कर दिया है
Table of Contents
कंपनी ने अमेजॉन पर लाइव माइक्रोसाइट को अपडेट करके कंफर्म किया है यह फोन 5000 mah की बैटरी के साथ आएगा और इसके अलावा कंपनी ने फोन की कीमत का भी खुलासा किया है, अमेजॉन ऐप पर iQoo ने एक बैनर के जरिए बताया है कि फोन की कीमत ₹20000 से भी कम हो सकती है|
IQoo z9 5G Launch soon: 7200 चिपसेट पर काम करने वाला सबसे बेहतरीन और सस्ता फोन
कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में यह जानकारी दी है कि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन डाईमेंसिटी 7200 चिपसेट पर काम करेगा और सबसे सस्ते हैंडसेट के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा, शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया है कि फोन में कंपनी जो भी अमोलेड डिस्पले लगा रही है , वह 1800 Nits के पिक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा और इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz और टच सैंपलिंग रेट 1200 Hz का होगा|
मिलेगा 50 एमपी का कैमरा:
कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन में दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ-साथ डुएल स्पीकर सेटअप भी देगी, वही फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको SonyIMX 882 लेंस वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा और इस केमरे की खास बात यह है कि यह OIS,यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आएगा और फोन दो कलर, ऑप्शंस ग्रीन और ग्राफीन ब्लू में भी आ सकता है|
मोशन कंट्रोल और बैटरी:
बेहतरीन और शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इस कंपनी ने अपने मोशन कंट्रोल फीचर को भी ऑफर किया है दूसरे पोस्टर के अनुसार यह डिवाइस 5000mah की बैटरी से लैस होगा, 5.9 घंटे का गेम प्ले, 17.4 घंटे का वीडियो लॉन्च और 67.8 घंटे का म्यूजिक और 17.5 घंटे तक का ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्राउजिंग ऑफर करेगा यह फोन 44 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है और हैवी बैटरी होने के बावजूद भी यह फोन 7.83 एमएम की स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा|
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, ऐसे ही तकनीकी जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरे देखने और पढ़ने के लिए आप हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विज़िट कर सकते हैं|
For More Update: Join Our Telegram Group
ALSO READ : RPSC PTI / Librarian Recruitment 2024 : राजस्थान में निकली बम्पर भर्ती
ALSO READ : UPSSSC JE Civil Notification 2024 : UPSSSC के कनिष्ठ सिविल इंजीनियर के लिए 2847 पदों पर होंगी मुख्य परीक्षा
ALSO READ : BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेडने 2610 पदों पर निकाली भर्ती
ALSO READ : Railway Technician Notification 2024: रेलवे ने निकाली 9144 पदों पर भर्ती