Marriage Loan know the details 2024 : दोस्तों शादी हमारे घरों में खुशियों का माहौल लेकर आती है मगर इसके साथ ही बहुत से खर्चों का भी बहुत उठाना पड़ जाता है, और ऐसे में अगर लोन कहीं से मिल जाए तो चीज आसान हो ही जाती है और अगर आप अपनी या अपने घर के किसी भी सदस्य के लिए लोन लेना चाहते हैं तो सरकार आपको PF पर लोन का ऑप्शन देती है ,तो आईए जानते हैं इसके बारे में.…
Table of Contents
आपको बता दे कि अगर आपके घर में शादी है और खर्च को लेकर परेशान है तो आपके पास एक बेहतर ऑप्शन है जिससे कि आप लोन ले सकते हैं और जिसकी मदद से आपके खर्चों में कुछ मदद भी मिल जाती है, हम बात कर रहे हैं पीएफ लोन की| क्योंकि कोई भी नौकरी पेशा व्यक्ति आसानी से अपने पीएफ पर लोन ले सकता है,आपको बता दे कि इसमें कुछ जिनका आपको अच्छे से नियम हैं जिनका ध्यान रखना होगा और यहां हम आपको डिटेल में सब कुछ बताएंगे|
PF खाता रखने वाला व्यक्ति लोन के रूप में खाते से पैसे निकाल सकता है और आपको बता दें कि EPF योजना में किया गया योगदान आपको उनकी सेवा निवृत्ति के समय एक मस्त अच्छी रकम निकालने में भी मदद कर सकता है | यहां हम आपको बताएंगे कि आप लोन कैसे निकाल सकते हैं|
Marriage Loan know the details 2024 : कैसे ले सकते हैं लोन:
Marriage Loan know the details 2024 : ईपीएफ खाते से निकासी लोन से बेहतर ऑप्शन है,भले इसमें कुछ शर्तें होती है लेकिन आसानी से लोन लिया जा सकता है|
आपको फॉर्म 31 को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर देना होगा| आप ईपीएफओ पोर्टल पर इस फॉर्म को भरकर लोन लेने की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं और इसके लिए कर्मचारियों को पोर्टल पर यूएएन लॉगिन का उपयोग करना होगा|
Marriage Loan know the details 2024 : EPF के नियम:
Marriage Loan know the details 2024 : दोस्तों, लोन लेने के लिए कुछ नियमों को लागू किया जाता है ताकि व्यक्ति बार-बार आंशिक निकासी या एडवांस का लाभ न उठा सके|
तो इन नियमों को लागू करने का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों के लिए अपनी सेवानिवृत्ति के लिए पैसे बचाना होता है अगर आप शादी के लिए अग्रिम राशि लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई शर्तों को करना होगा-
. EPF से आप पूरे अमाउंट का 50% तक निकल सकते हैं|
. आप अपने बच्चों और भाइयों बहनों की शादी के लिए पैसा भी निकाल सकते हैं|
. ईपीएफओ सदस्य को कम से कम 7 साल की सेवा पूरी करनी होगी|
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Direct tax collection reaches : प्रत्यक्ष कर संग्रह अनुमानों के अनुसार 80 प्रतिशत पर पहुंचा
ALSO READ : Sovereign gold Bond know all details : सोने में निवेश करने से चमकेगी किस्मत, जाने क्या है ख़ास बात