PRL Assistant & JPA Notification 2024: 16 पदों पर निकली असिस्टेंट की भर्ती

PRL Assistant & JPA Notification 2024: भारत जैसे देश में नौकरी पाना आज चुनौती बन गयी हैं ऐसे में सरकारी नौकरी का मिल जाना तो सोने पर सुहागा माना जाता हैं | सरकारी नौकरी की होड़ में लगे युवाओं के लिए लगातार कई प्रकार की नई भर्तिया निकलती रहती हैं कही न कही सब अपने आप को उन नौकरियों की तैयारियो में लगा लेते हैं | नौकरियों की भर्ती की अम्बार से लग जाते हैं तो कभी बिलकुल सूखा ऐसे में छात्रों के लिए समझ पाना कई बार मुश्किल हों जाता हैं कि कौन सी नौकरी उनकी योग्यता के अनुरूप हैं | इसी क्रम में फिजिकल रिसर्च लबोरटरी ने की भर्ती निकाली हैं | इसके लिए 16 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे |

PRL Assistant & JPA Notification 2024 : PRL असिस्टेंट & जूनियर पर्सनल असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2024 के तहत 16 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं, जिसमें असिस्टेंट के पद के लिए 10 पद व जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए 06 पदों पर रिक्तिया भरी जाएगी,भर्ती से संबधित जानकारी लेख को पूरा पढ़े |

PRL Assistant & JPA Notification 2024
PRL Assistant & JPA Notification 2024

कब कब कर सकेंगे आवेदन : PRL Assistant & JPA Notification 2024

परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, उसके लिए आवेदन प्रक्रिया 09/03/2024 से होने जा रही हैं जों कि, 31/03/2024 को 05 PM तक चलने वाली हैं |

PRL Assistant & JPA Notification 2024
PRL Assistant & JPA Notification 2024

आयु सीमा का निर्धारण –

उपरोक्त भर्ती के लिए PRL असिस्टेंट & जूनियर पर्सनल असिस्टेंट रिक्रूटमेंट विज्ञापन द्वारा आयु सीमा निर्धारित कि गयी हैं जिसके लिए 31/03/2024 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए | तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए आयु में छूट भर्ती के अधिसूचना के नियमों के अनुसार दी जाएगी |

जरूरी दस्तावेजों की जानकारी को ध्यान में रखना होगा आवश्यक –

असिस्टेंट के 10 पदों किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री 60% अंको के साथ होना आवश्यक होगा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक होगा | जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 06 पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री 60% अंको के साथ होना चाहिए उसके साथ स्टेनोग्राफी की इंग्लिश टाइपिंग 60 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए व कंप्यूटर का सामान्य उपयोग भी आवश्यक होगा | अथवा कमर्शियल / सीक्रेटरियल प्रैक्टिस 60% अंको व 1 साल के अनुभव स्टेनोग्राफर और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के रूप में होना आवश्यक होगा कंप्यूटर का कुशलता पूर्वक उपयोग भी आना चाहिए |

PRL Assistant & JPA Notification 2024
PRL Assistant & JPA Notification 2024

कितना शुल्क चुकाना होगा –

यदि बात करें आवेदन शुल्क की तो जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए एक बार पंजीयन शुल्क 500 रूपये एससी एसटी के लिए ₹500 आवेदन में परीक्षा के बाद सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग को 400 रूपये रिफंड वह एससी एसटी एवं महिला वर्ग को ₹500 रिफंड ऑनलाइन माध्यम से किया जावेगा |

आवश्यक दस्तावेज के रूप में मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा की मार्कशीट तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की मार्कशीट अभ्यर्थी का फोटो तथा सिग्नेचर की स्कैन इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आधार कार्ड या ऐसे दस्तावेज जिनके प्रयोग से अभ्यर्थी को किसी प्रकार का लाभ मिल सकता हैं |

आपको बता दें कि,लखनऊ , दिल्ली , अहमदाबाद , बैंगलोर , चंडीगढ़ , हैदराबाद , कोलकाता , शिल्लोंग , थ्रूवानंथापुरम और उदयपुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी | अधिक जानकारी के लिए भर्ती संबंधी विज्ञापन देखें आशा करते हैं की लेख आपके लिए लाभकारी होगा ऐसे और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये

ऑनलइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये –https://www.prl.res.in/OPAR/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Railway Technician Notification 2024: रेलवे ने निकाली 9144 पदों पर भर्ती

ALSO READ : RPSC PTI / Librarian Recruitment 2024 : राजस्थान में निकली बम्पर भर्ती

ALSO READ : UPSSSC JE Civil Notification 2024 : UPSSSC के कनिष्ठ सिविल इंजीनियर के लिए 2847 पदों पर होंगी मुख्य परीक्षा

ALSO READ : BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेडने 2610 पदों पर निकाली भर्ती

ALSO READ : Bihar CHO Notification 2024: बिहार राज्य में निकली 4500 स्वास्थ्य ऑफिसर की भर्तियां