Punjab Police Constable Exam 2024 : पंजाब पुलिस ने निकाली भर्तियां

Punjab Police Constable Exam 2024 : चुनावी माहौल को देखते हुए आचार सहिता लगने से पहले हर राज्य अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपने खेमे में करने में लगा हुआ हैं हर राज्य में किसी न किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आज कल स्वीकार किये जा रहे हैं इससे युवाओं के लिए मौका हैं कि ,वे अपनी तैयारी को ऊर्जा प्रदान करें | और अपने लिए कोई एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करें युवाओं को इस सुनहरे अवसर को अपने लिए आवश्यक रूप से भुनाना चाहिए |

Punjab Police Constable Exam 2024
Punjab Police Constable Exam 2024

सरकारी नौकरी किसी भी मायने में आज के युवाओं के लिए इसलिए सही साबित होती हैं क्योंकि वे हर कदम पर एक आर्थिक स्तर पर सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं ऐसे में महंगी डिग्री के आभाव में युवा साधारण ग्रेजुएशन करके अपने आप को सरकारी नौकरियों की तैयारी करने के लायक ही पाते हैं जिससे उनके भविष्य की सुदृढ़ता उन्हें दिखाई देती हैं |और चुनावी माहौल में सरकारे इस बात का फायदा अच्छे से उठाना जानती हैं |

Punjab Police Constable Exam 2024

Punjab Police Constable Exam 2024 : पदों की जानकारी –

इसी क्रम में पंजाब सरकार ने पुलिस के लिए 1746 पदों पर रिक्तियां भरने हेतु भर्ती निकाली हैं जिसके लिए पंजाब सरकार ने जिला पुलिस के लिए 970 तथा सशस्त्र बल के लिए 776 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी |

आवेदन के लिए आपको 14/03/2024 तक इंतजार करना होगा जिसके बाद ही आप आवेदन कर सकेंगे आवेदन की अंतिम तारीख 04/04/2024 रखी गयी हैं जिससे अभ्यर्थी को एक अच्छा समय आवेदन के लिए मिलने वाला हैं | परीक्षा की तिथि व प्रवेश पत्र की जानकारी आपको पूर्वनिर्धारित समय अनुसार मिल जायेगी |

आवेदन की तारीख

शुरुवात दिनांक,14/03/2024 से

अंतिम तिथि, 04/04/2024

शुल्क का विवरण-

विभिन्न वर्गो के लिए अलग अलग शुल्क की सुविधा प्रदान की गयी हैं कमजोर आर्थिक वर्गो को शुल्क में छूट प्रदान की गयी हैं सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 1150 रखा गया हैं, वही ओबीसी/एस टी/एस सी के लिए 650 रुपये शुल्क रखा गया हैं |

Punjab Police Constable Exam 2024
Punjab Police Constable Exam 2024

किस उम्र के लोग होंगे पात्र –

पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2024 के नियमों के अनुसार दिनांक 01/01/2024 के आधार पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी हैं |

न्यूनतम आयु -18 वर्ष

अधिकतम आयु -28 वर्ष

कौन कौन लोग कर सकेंगे आवेदन-

बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो 10+2 किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा |जिसमें कक्षा 10 में पंजाबी एक विषय के रूप में होना आवश्यक होगा |

शारीरिक योग्यताओ का होना भी जरुरी हैं जैसे पुरुषो की लम्बाई 5 फिट 7 इंच व महिलाओ के लिए 5 फिट 2 इंच मांगी गयी हैं |

  • वही पुरुषों को 1600 मीटर की रनिंग 6 मिनट में पूरी करनी होंगी | तो महिला अभ्यार्थी को 800 मीटर की रनिंग के लोए 4 मिनट का समय मिलेगा |
  • लम्बी कूद के लिए पुरुषों को 3.80 मीटर कूदना होगा वही महिलाओ को केवल 3 मीटर ही कूदना होगा |
  • ऊँची कूद के लिए पुरुषों को 1.10 मीटर तथा महलीओ को 0.95 मीटर कूदना होगा | किसी भी अधिक जानकारी के लिये परीक्षा से सम्बंधित विज्ञापन देखें |

Apply Online : https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/31526/88170/Index.html

For More Info : Join Our Telegram Group

ALSO READ : Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024: Rpsc ने 6 पदों के लिए निकाली भर्ती

ALSO READ : Police Constable Bharti 1 March 2024 : यहां होने जा रही कांस्टेबल के 3700+ पदों पर भर्ती, कल से शुरू होगा पंजीकरण

ALSO READ : IBS Keral SET Result announce 2024 : यहां देखें कि KSET मार्क्स कैसे डाउनलोड करें

ALSO READ : Andhra Pradesh Hall Ticket 2024 : आंध्र प्रदेश के जारी हुए बोर्ड इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड