Railway Technician Notification 2024: रेलवे ने निकाली 9144 पदों पर भर्ती

Railway Technician Notification 2024: रेलवे भारतीय युवाओं के लिए हमेशा से कई प्रकार के सरकारी नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता आया है | ऐसे युवाओं को जिन्हें सरकारी नौकरी के रूप में अपना भविष्य बनाना है | उनके लिए रेलवे भर्तियां हमेशा से पहली पसंद बनी रही है | रेलवे भारतीयों में अक्सर युवा कई सारे पद एक साथ निकालने के कारण उत्साह में दिखाई देते हैं | हजारों पदों पर लाखों उम्मीदवार अपनी एक सीट की लड़ाई पूरी मेहनत और लगन से करते हैं

जिससे उनके अंदर सरकारी नौकरी को लेकर लगाव को समझा जा सकता है | सरकारी नौकरियों की संख्या दिन पर दिन कम होती दिखाई दे रही है, परन्तु ऐसे में युवाओं का का जोश कम नहीं होता हैं | उन्हें पता है कि, यदि वे इसके लिए संपूर्ण समर्पण से मेहनत करेंगे उन्हें यह पद हासिल हो ही जाएगा | और इस प्रयास में रेलवे उनका भरपूर साथ निभाते हुए उन्हें सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान करता रहता है |

Railway Technician Notification 2024
Railway Technician Notification 2024

Railway Technician Notification 2024: पदों का विवरण

कुल 9144 पदों में टेकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के पदों 503 सामान्य वर्ग 95 EWS 272 ओबीसी 148 अनुसूचित जाति 73 अनुसूचित जनजाति सहित 1092 पद हैं |

टैकनीशियन ग्रेड 3 के पदों में 3482 सामान्य वर्ग 873 EWS,1911ओबीसी,1127 अनुसूचित जाति,649 अनुसूचित जनजाति के पदों को मिलाकर कुल 8052 पद हैं |

Railway Technician Notification 2024: कब कर सकेंगे आवेदन

उपरोक्त पदों के लिए आवेदन 09/03/2024 से स्वीकार किए जाएंगे तथा 08/04/2024 तक आवेदन किए जा सकेंगे |

शुरू -09/03/2024 से

अंतिम 08/04/2024

कितना शुल्क अदा करना होगा –

आवेदन से संबंधित शुल्क की जानकारी इस प्रकार से है कि, सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी को आवेदन के लिए 500 रूपये, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति तथा दिव्यांग वर्ग के लिए 250 रूपये महिला वर्ग के लिए 250 रूपये शुल्क जमा करना होगा |

Railway Technician Notification 2024
Railway Technician Notification 2024

शुल्क का विवरण –

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी -500 रूपये

ST/SC/PH- 250 रूपये

महिला वर्ग – 250 रूपये

कौन कौन कर सकेगा आवेदन –

RRB टेक्निकल ग्रेड 3 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है,वही तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए न्यूनतम आयु 18 से तथा अधिकतम आयु 36 वर्ष रखी गई है | आयु का निर्धारण दिनांक 01/07/2024 के आधार पर किया जायेगा आयु में किसी भी प्रकार कि छूट भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के नियमों के आधार पर दी जाएगा |

Railway Technician Notification 2024
Railway Technician Notification 2024

टेक्निकल ग्रेड 3 के लिए आयु –

न्यूनतम आयु – 18 वर्ष

अधिकतम आयु – 33वर्ष

तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए

न्यूनतम आयु -18 वर्ष

अधिकतम आयु -36 वर्ष

कौन कौन लोग होंगे पात्र –

तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1092 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में किसी एक में स्नातक की डिग्री होना चाहिए |

या

उपरोक्त विषयों में से कोई स्नातक के विषयों में होना चाहिए |

उपरोक्त विषयों मे से किसी में पोलिटेक्निक का 3 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक होगा |

Technical Grade 3 के विभिन्न 8052 पदों के लिए 10+2 फिजिक्स व मैथ विषय से होना आवश्यक हैं | अथवा कक्षा 10th व ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए | इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित विज्ञापन को देखें | आशा करते हैं कि,यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा | ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें – https://www.rrbapply.gov.in/

For More Info : Join Our Telegram Group

ALSO READ : UPSC Civil Services / Forest Service Recruitment 2024 Last Date : लोक सेवा आयोग ने 1206 पदों पर निकाली भर्तियां

ALSO READ : RPSC PTI / Librarian Recruitment 2024 : राजस्थान में निकली बम्पर भर्ती

ALSO READ : UPSSSC JE Civil Notification 2024 : UPSSSC के कनिष्ठ सिविल इंजीनियर के लिए 2847 पदों पर होंगी मुख्य परीक्षा

ALSO READ : BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेडने 2610 पदों पर निकाली भर्ती