RSMSSB Junior Instructor Exam 2024 : राजस्थान में निकली 1821 पदों पर भर्ती

RSMSSB Junior Instructor Exam 2024 : राजस्थान में आये दिनों भर्तियां निकल रही हैं | जिससे युवाओं में बहुत जोश हैं कि, उन्हें अब सरकारी नौकरी सपने पूरे करने का मौका मिल रहा है | आज कल युवाओं में सरकारी नौकरी के लिए चाव बढ़ता ही जा रहा हैं,क्योंकि कोरोना के बाद से प्राइवेट नौकरियों को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं | जिससे उन्हें कभी भी निकाला जा सकता हैं जों कि, उनकी भविष्य को लेकर चिंता को बढ़ाता हैं | ऐसे में सरकारी नौकरी उनकी ये असुरक्षा को दूर करती हैं, और उनको भविष्य को लेकर सुरक्षित महसूस कराती हैं | सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए ये सुनहरा अवसर हैं कि वे एक सरकारी नौकरी पर सकते हैं |

RSMSSB Junior Instructor Exam 2024: राजस्थान लोक चयन बोर्ड (RSSB) राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर 09/2024 रिक्रूटमेंट 2024 के द्वारा जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए भर्ती निकाली हैं जिसमें 1821 पदों पर भर्ती होनी हैं | जिसमें नॉन TSP वाले 1542 के लिए व TSP के 279 पद के लिए निकाले गये हैं |

RSMSSB Junior Instructor Exam 2024
RSMSSB Junior Instructor Exam 2024

कब कर सकेंगे आवेदन : RSMSSB Junior Instructor Exam 2024

भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु 13/03/2024 से आवेदन स्वीकार किये जायेंगे तथा आवेदन के लिए अंतिम तारीख 11/04/2024 को अंतिम तिथि माना गया हैं | परीक्षा की तिथि पूर्व निर्धारित समय अनुसार रहेगी |

RSMSSB Junior Instructor Exam 2024
RSMSSB Junior Instructor Exam 2024

कितना शुल्क देना होगा –

आवेदन के लिए विभिन्न वर्गों को अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसमें अलग राज्य एवं सामान्य वर्ग को 600 रूपये ओबीसी एवं बीसी 400 रूपये अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 400 रूपये फिल्म त्रुटि सुधार के लिए 300 रूपये जमा जमा करना होगा |

कौन कौन कर सकेगा आवेदन –

राजस्थान लोक चयन बोर्ड (RSSB) राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर 09/2024 रिक्रूटमेंट 2024 के नियम अनुसार 01/01/2025 को आधार मानकर न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी हैं | वही 40 वर्ष अधिकतम आयु में रखा गयी हैं |

कौन कौन होंगे पात्र –

इंस्ट्रक्टर जूनियर इंस्ट्रक्टर के लिए नॉन TSP के 1542 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 की परीक्षा , किसीसे मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना आवश्यक हैं इसके अलावा इंजीनियरिंग डिग्री / इंजीनियरिंग डिप्लोमा / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट सम्बंधित ट्रेड में होना आवश्यक होंगा |

RSMSSB Junior Instructor Exam 2024
RSMSSB Junior Instructor Exam 2024

आवश्यक अनुभव की सुचना –

डिग्री : 1 साल , डिप्लोमा 2 साल , सर्टिफिकेट कोर्स 3 साल के अनुभव की आवश्यकता होंगी |

इंस्ट्रक्टर जूनियर इंस्ट्रक्टर के लिए TSP के 279 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 की परीक्षा किसीसे मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना आवश्यक हैं इसके अलावा इंजीनियरिंग डिग्री / इंजीनियरिंग डिप्लोमा / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट सम्बंधित ट्रेड में होना आवश्यक होंगा |

RSMSSB Junior Instructor Exam 2024 : ट्रेड आधारित वेकन्सी की जानकारी –

ड्राफ्टस्मान सिविल ट्रेड के 38 पद, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 348 पद,इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 76 पद,फिटर ट्रेड के 243 पद,इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस 47 के पद ,मैकेनिक डीजल 199 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 71 पद,प्लम्बर के लिए 58 पद,रेफ्रीजिरेशन और एयर कंडीशन टैकनीशियन के 134 पद, सोलर टैकनीशियन इलेक्ट्रिक्स के 36 पद,टर्नर 42,वेल्डर 139,वायरमेन के 90,कॉस्मेटलॉजी के 43 पद,सुइंग टेक्नोलॉजी के 40 पद,कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोसेसिंग असिस्टेंट कोपा के 217 पद पर नियुक्तियां की जानी हैं | अधिक जानकारी के लिए भर्ती सम्बन्धित विज्ञापन में देखें | आशा करते हैं ये लेख आपको पसंद आया होगा |

ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें – https://sso.rajasthan.gov.in/signin

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : Railway Technician Notification 2024: रेलवे ने निकाली 9144 पदों पर भर्ती

ALSO READ : RPSC PTI / Librarian Recruitment 2024 : राजस्थान में निकली बम्पर भर्ती

ALSO READ : UPSSSC JE Civil Notification 2024 : UPSSSC के कनिष्ठ सिविल इंजीनियर के लिए 2847 पदों पर होंगी मुख्य परीक्षा

ALSO READ : BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेडने 2610 पदों पर निकाली भर्ती

ALSO READ : Bihar CHO Notification 2024: बिहार राज्य में निकली 4500 स्वास्थ्य ऑफिसर की भर्तियां