Tips for using Free wifi at railway station : भारतीय रेलवे यात्रियों को फ्री वाई-फाई देने की सुविधा देता है | रेल सफर के दौरान हाई स्पीड वाले इंटरनेट का लाभ भी उठा सकते हैं और फ्री वाई-फाई यूज़ करने के लिए यात्री को रेल वायर की वेबसाइट पर जाकर अपने फोन या लैपटॉप को कनेक्ट करना होगा|
Table of Contents
चलिए जानते हैं कि फ्री वाई-फाई का लाभ यात्री कैसे उठा सकते हैं और कितने समय तक-
दोस्तों इंटरनेट हमारी जिंदगी में काफी अहम रोल निभाता है और यह बात हर भारतीय रेलवे भी जानता है भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू की है रेलवे देश के सभी रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड इंटरनेट किस विधा दे रहा है|
1 घंटे तक फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं या वाई-फाई रेलटेल रेल वायर के नाम से उपलब्ध की जा रही है आधे घंटे के बाद भी यात्री इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए यात्री को पैसे देने होंगे रेल वायर ने ₹10 से इंटरनेट पैक शुरू किया है|
Tips for using Free wifi at railway station : कहां मिलेगा फ्री वाई-फाई का फायदा:
Tips for using Free wifi at railway station हम आपको बता दें कि फ्री वाई-फाई का लाभ केवल रेलवे स्टेशनों पर ही मिलेगा इसके अलावा यह रेल वायर काम नहीं करता है मतलब यह है कि जब तक आप स्टेशन में ही रहेंगे तब तक ही आप इसका लाभ उठा सकते हैं रेल वायर की इंटरनेट पैक की जानकारी उनके वेबसाइट railwire.co.in से ले सकते हैं|
अगर आप रेल वायर का इंटरनेट पैक खरीदना चाहते हैं तो आप नेट बैंकिंग वॉलेट और क्रेडिट कार्ड और UPI के जरिए पेमेंट भी कर सकते हैं| फ्री वाई-फाई में एक एमबीपीएस की स्पीड ऑफर की जाती है वहीं इंटरनेट पैक में 34 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी पिछले साल अक्टूबर में हुई इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में यह पता चला कि रेलवे स्टेशनों पर हर महीने 46 लाख GB से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है|
कैसे करें कनेक्ट:
- आपको अपने डिवाइस के सेटिंग में जाना होगा
- इसके बाद वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें
- अब आप रेल वायर के नेटवर्क को सेलेक्ट करें
- इसके बाद रेल वायर के वेब पेज को ओपन करें मोबाइल नंबर पर दर्ज करें
- इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा|
- कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के तौर पर ओटीपी को भरना है|
- ओटीपी भरने के बाद आप इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएंगे|
Tips for using Free wifi at railway station : इंटरनेट है जरूरी:
Tips for using Free wifi at railway station दोस्तों हम आपको बता दें कि आज के जमाने में इंटरनेट हम सभी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है हम ऑफिस में काम कर रहे हो चाहे बाहर कर रहे हो अगर हम सफर भी कर रहे हो तो भी हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ती ही पड़ती है| |
तो ऐसे में सफर करने के लिए रेलवे ने बेहतर देने की सुविधा करी है जबकि यह वाई फाई का यूज़ सफर के दौरान तो आप नहीं कर सकते जबकि आप जब तक स्टेशन में ही रहेंगे तब तक ही आप इसका फायदा उठा सकते हैं ऐसा माना जा रहा है कि यह से सुविधा जो भी हम सभी को दी जा रही है वह ट्रेन के अंदर ना चलकर सिर्फ स्टेशन तक ही सीमित रहेगा आधे घंटे से ज्यादा का इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट भी करना होगा|