UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024: UPSSSC के तकनिकी सहायक के लिए 3446 पदों पर होंगी मुख्य परीक्षा

UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कृषि विभाग ने अधीनस्थ प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के लिए 3446 पदों पर रिक्तियां भरे जाने हेतु, मुख्य परीक्षा निकाली है | आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in द्वारा किया जा सकता हैं |

UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए कई अवसरों को जिससे संबंधित कई सारी भर्तियां निकाली जाती है | युवाओं में अक्सर देखा गया है कि, उनकी योग्यताओं के अनुरूप काम मिलने को लेकर जद्दोजहद लगी ही रहती है,परंतु उनकी डिग्री के अनुसार उन्हें सरकारी नौकरी मिलना अत्याधिक कठिन हो गया है | ऐसे में उन्हें सरकारी नौकरी मिलना अत्याधिक उत्साह से भर देता है |

UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024
UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024
UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024
UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024

UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024 : कब कर सकेंगे आवेदन –

उत्तर प्रदेश सरकार ने उपरोक्त परीक्षा के लिए 1 मई 2024 से आवेदन स्वीकार करना शुरू किया जाएगा आवेदन के अंतिम दिनांक 31/05/2024 रखी गई है | त्रुटी सुधार के लिए 07/06/2024 दिनांक रखी गयी हैं | आवेदन करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2023 अर्हता प्राप्त लोग ही आवेदन कर सकेंगे |

आवेदन शुरूवात दिनांक- 01/05/2024 से

अंतिम दिनांक – 31/05/2024

शुल्क कितना देना होगा –

आवेदन के लिए विभिन्न वर्ग के लिए सामान्य वर्ग ओबीसी वर्ग ईडब्ल्यूएस अनुसूचित जनजाति एवं जाति के लिए दिव्यांग एवं सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रूपये रखा गया है | शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा |

आयु सीमा –

UPSSSC टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप C नोटिफिकेशन के लिए आयु का निर्धारण न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी | तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी हैं |

न्यूनतम आयु -21 वर्ष

अधिकतम आयु -40 वर्ष

कौन कौन होंगे पात्र –

शैक्षणिक योग्यता की बात कर तो टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप कॉल से 3446 यूपी एसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा -2023 स्कोरकार्ड तथा हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर ग्रेजुएशन अथवा इंजीनियरिंग होना आवश्यक होगा |

UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024
UPSSSC TECHNICAL ASSISTANT RECRUITMENT MAINS EXAM 2024

पदों की जानकारी –

टेक्निकल असिस्टेंट की पोस्ट के लिए सामान्य वर्ग 1813 निकल गए हैं | ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए इसी पोस्ट के लिए 344 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 629 पद खाली रखे गए हैं | अनुसूचित जनजाति के लिए 151पद पर नियुक्ति की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए 509 पदों पर भर्ती होगी | इस प्रकार कुल मिलाकर 3446 पदों पर रिक्तियां भरी जानी तय होगी |

  • आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन को सही ढंग से पढ़े उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा के पंजीयन में दी गयी सामान्य जानकारी के माध्यम से login करना होगा |
  • जिसके बाद OTP के माध्यम से तथा PET के पंजीयन क्रमांक व पासवर्ड के माध्यम से LOGIN कर सकेंगे |
  • login के बाद अभियर्थी की जानकारी दिखाई देगी जैसे फोटो हस्ताक्षर इत्यादि | जिसके बाद पद से सम्बन्धित कुछ जानकारी भरनी होंगी |
  • जानकारी भरने के बाद शुल्क जमा करना होगा जिसके साथ ही आवेदन सम्पूर्ण हों जाएगा |
  • आवश्यक दस्तावेज के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र id प्रूफ सामान्य जानकारी स्थानीय पते से सम्बन्धित जानकारी फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी इत्यादि जरुरी होंगे |
  • वेबसाइट https://upsssc.gov.in

For More Info : Join Our Telegram Group

ALSO READ : Punjab Police Constable Exam 2024 : पंजाब पुलिस ने निकाली भर्तियां

ALSO READ : Railway Rpf Notification 2024: रेलवे ने निकाली 4460 पदों पर भर्ती

ALSO READ : Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024: Rpsc ने 6 पदों के लिए निकाली भर्ती