UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर के लिए निकली बम्पर भर्ती

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (UPUMS) ने इटावा UPUMS नर्सिंग के लिए अफसर की भर्ती निकाली हैं जिसमें 535 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं |

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024
UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024

UPUMS Nursing Officer Recruitment

हमारे देश सरकारी नौकरी के लिए आकर्षण हमेशा से बना ही रहा हैं | सरकारी नौकरी युवाओं को भविष्य के लिए सुरक्षित महसूस करवाती हैं इसके साथ ही इसमें कई प्रकार की सुविधाएं लोगो को आकर्षित करती हैं ऐसे में युवा वर्ग अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप सरकारी नौकरी मिलने की तलाश में रहते हैं, तो नर्सिंग के विद्यार्थियो के लिए उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (UPUMS) ने इटावा UPUMS नर्सिंग के लिए अफसर की भर्ती निकाली हैं |

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 : कब तक किये जायेंगे आवेदन स्वीकार |

Upums नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन 23/02/2024 से लेकर 14/03/2024 तक स्वीकार किये जायेंगे |

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024
UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024

UPUMS Nursing Officer Recruitment2024. किस वर्ग को कितना शुल्क देना होगा |

आवेदन के लिए कुछ जरुरी सूचनाएं इस प्रकार हैं – आवेदन हेतु Gen, Ews तथा Obc के लिए शुल्क 2360 व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क में छूट देते हुए 1416 रूपये रखे गये हैं | शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता हैं |

कौन कौन कर सकता हैं आवेदन –

आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए आपको बता दें कि

UPUMS NURSING OFFICER NOTIFICATION के अनुसार 01/01/2024 की तिथि तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष मानी गयी हैं व अधिकतम आयु 40 वर्ष स्वीकार की जावेगी | आयु में किसी प्रकार की छूट उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंन्स यूनिवर्सिटी के नर्सिंग ऑफिसर चयन के नियमों के अनुसार ही दी जाएगी |

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024
UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024

शैक्षणिक योग्यता

upums नर्सिंग ऑफिसर के आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षनिक योग्यता के बारे में बात करे तो आवेदक के पास नर्सिंग में बीएससी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए अथवा नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिये इसके अलावा राज्य की नर्सिंग कॉन्सेल में पंजीकरण भी अवश्यक होगा |

आपको बता दें कि, विभिन्न वर्ग के लिए कितनी नियुक्तियां होने वाली हैं, सामान्य वर्ग के लिए 200 वही EWS के लिए 50 ओबीसी वर्ग के लिए 165 तथा अनुसूचित जाती के लिए 109 व अनुसूचित जनजाति के लिए 11 पदों पर नियुक्तियों के साथ 535 पदों पर भर्ती की जाएगी |

फॉर्म भरने के लिए आप सरकारी वेबसाइट (https://www.upums.ac.in/) पर जाकर अपने आपको पंजीकृत कर सकते हैं उसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे ID प्रूफ पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आपके हस्ताक्षर की स्कैन की हुई सॉफ्ट कॉपी इत्यादि | आवेदन के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर खुद को पंजीकृत कर लेने के लिए अपनी सामान्य परन्तु अवश्यक जानकारी भरनी होंगी जिसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी को भरना होगा फिर अपने वर्ग क अनुसार शुल्क जमा करने के साथ ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा | इससे सम्बन्धित जानकारी को सहेज कर रखने से आपके लिए आगे की जानकारियों पाना सुलभ बनाएगा |

For More Info : Join Our Telegram Group

ALSO READ : Avatar The Last Airbender Trailer Out arrives on February 22 : अवतार द लास्ट एयरबेंडर का फाइनली टीजर हुआ आउट, जाने कब और कहां होगी रिलीज और एक्शन से भरपूर सीरीज

ALSO READ : Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024 : भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट खेला जा रहा रांची में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़

ALSO READ : Godzilla vs Kong 2 vs Release Date March 2024 : Godzilla vs Kong 2 की रिलीज 2024 के लिए तय..

ALSO READ : Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Day 13 : शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म की हुई हालत खराब, एक दिन में बिगड़ा बॉक्स ऑफिस पर पूरा खेल