What is emi card know and their advantages : अब कई बैंक ईएमीकार्ड की सुविधा देने लग गए हैं, यह कार्ड क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से काफी अलग तरह का होता है| हालांकि आप इस कार्ड के जरिए भी शॉपिंग कर पाएंगे तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको यह बताते हैं की ईएमआई कार्ड होता क्या है? और इस पर ग्राहकों को कैसे-कैसे फायदे मिलने के पूरे चांसेस होते हैं: जानें पूरी खबर-
Table of Contents
दोस्तों अगर आपको कोई नया फ्रिज़ लेना है या फिर कोई महंगी चीज लेनी हो तो आप ईएमीकार्ड का इस्तेमाल पूरी अच्छी तरीके से कर सकते हैं| यह क्रेडिट कार्ड से काफी अलग तरह का होता है और वर्तमान में कई बैंक अपने ग्राहकों को इस कार्ड की सुविधा दे रहे हैं|
What is emi card know and their advantages :ईएमीआई कार्ड होता क्या है?
What is emi card know and their advantages : हमें कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है तो ऐसे में वर्तमान में क्रेडिट कार्ड भी काफी हेल्प करता है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप आपात स्थिति में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्रेडिट कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट लेती है तो ऐसे में लोग ब्याज देने के डर से इस्तेमाल नहीं करते हैं|
What is emi card know and their advantages बैंक अब अपने ग्राहकों को ईएमीआई कार्ड का लाभ भी देने लगे हैं| यह क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें जीरो इंटरेस्ट का लाभ मिलता है| आप कहीं भी कभी भी भुगतान कर सकते हैं इससे आप शॉपिंग, बिल पेमेंट, और तरह तरह के काम किया जा सकते हैं | इसके अलावा इस कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट जैसे कई अच्छे खासे फायदे दिए गए हैं:
What is emi card know and their advantages : कार्ड के फायदे:
. इस कार्ड के जरिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में शॉपिंग भी कर सकते हैं जो कि आज के जमाने में काफी बेहतर सुविधा है|
. इस कार्ड में की जाने वाली शॉपिंग पर आप नो कॉस्ट एमी का लाभ भी उठा सकते हैं|
. एमी कार्ड पर कैशबैक और रिवॉर्ड का ऑप्शन भी मिलता है|
. एमी कार्ड पर आपको एक बार में बड़ी राशि देने की जरूरत नहीं है|
. अगर आप इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको शून्य डाउन पेमेंट और फ्री होम डिलीवरी जैसे कई लाभ मिल सकते हैं|
दोस्तों आशा करते हैं किस आर्टिकल What is emi card know and their advantages पर दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी यदि आपको कोई और भी ऐसी जानकारी प्राप्त करना हो तो हमारे वेबसाइट पर बने रहें आपको कई ऐसे नई अपडेट प्राप्त होते रहेंगे |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Hyundai picks jp morgan citi and hsbc india : हुंडई कंपनी देश का सबसे बड़ा आईपीएल आने की तैयारी में लगी