CG Home Guard Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ ने जारी किया होम गार्ड का विज्ञापन

CG Home Guard Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ में होने वाली परीक्षा हेतु विज्ञापन जारी कर दिए गया हैं जिसे आप अधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते है | छत्तीसगढ़ परीक्षा लेने हेतु निर्धारित तिथि पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिया है | जिससे कयास लगाये जा रहे कि, परीक्षा तय समयानुसार ही ली जावेगी | होम गार्ड के पदों के लिए परीक्षा लेने जा रहा है जिसकी भर्ती के लिए भारत में बारहवी पास युवा इंतजार में बैठे है, और अपनी लगन से मेहनत करते हुए सरकारी नौकरी के लिए खुद को तरास रहे है |

छत्तीसगढ़ अपनी भर्तियों में हजारो लाखों युवओं के सपनो की सरकारी नौकरी प्रदान करने में सहायता करता है | इससे सम्बंधित जानकारी आपको उपलब्ध करायी गयी है | जानकारी को ध्यान से देखें | आशा करते है कि, हमारा यह प्रयास आपके के लिए लाभकारी सिद्ध होगा | परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी इस प्रकार से है –

CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024

CG Home Guard Recruitment 2024 : कब कर सकेंगे आवेदन :

छत्तीसगढ़ ने होम गार्ड परीक्षा के लिए आवेदन10 जुलाई 2024 से स्वीकार किये जायेंगे जों कि 10 अगस्त 2024 तारीख के दोपहर 12:00 तक भरे जा सकेंगे |

आवेदन प्रारम्भ दिनांक – 10 जुलाई 2024

से

अंतिम दिनांक – 10 अगस्त 2024

आयु सीमा –

विभाग ने परीक्षा के नियमों के अनुसार 2024 को आधार मानकर न्यूनतम आयु 19 वर्ष मानी गयी हैं व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी हैं | आयु में किसी भी प्रकार की परीक्षा के नियमों के अनुसार ही दी जाएगी |

APPLICATION START DATE10 JULY 2024
LAST APPLICATION DATE20 AUG 2024
FORM CORRECTION DATE——
APPLICATION FEEGEN/OBC/EWS -300 SC-0/ST-200
AGE CRITERIAMINIMUM -19 YRS MAXIMUM – 40 YRS
POST NAMESSC CHSL 10+2
QUALIFICATION CRITERIA12TH PASS
TOTAL POST2215
OFFICIAL NOTIFICATIONhttps://firenoc.cg.gov.in/

शुल्क कितना देना होगा –

आवेदन के लिए विभिन्न वर्ग के लिए सामान्य वर्ग एवं ओबीसी वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए 300अनुसूचित जनजाति एवं जाति के लिए दिव्यांग एवं सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपये रखा गया है | इसके साथ पोर्टल शुल्क 40 रूपये रखा गया हैं | त्रुटि सुधार के लिए 50 रूपये देने होंगे |

कौन कौन कर सकेगा आवेदन –

12वी उत्तीर्ण विद्यार्थी जो कि, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 55% अंको के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए |

आवेदन करने के लिए आप को विभिन्न प्रकार के योग्यता प्रमाण पात्र लगाने होंगे –

उसके साथ साथ परीक्षार्थी को Id प्रूफ, फोटो तथा हस्ताक्षर की स्कैन की हुयी कॉपी भी लगानी होंगी

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़कर उसके अनुसार कुछ सामान्य जानकारी भरना होगा जिसके बाद दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को जमा करना होगा और शुल्क के जमा करने लें साथ फॉर्म जमा हों जायेगा |

परन्तु ध्यान रखे कि फॉर्म को जमा करने से पहले एक बार जानकारी को ध्यान से पढ़ लें उसके बाद ही अंतिम रूप से फॉर्म जमा करें |

आवेदन क़ी विधि –

आवेदन करने हेतु निम्रनलिखित चरणों का अनुशरण करें –

चरण – 1

CG होम गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें सम्बन्धित परीक्षा वाले विकल्प को खोलें |

चरण -2

आवेदन करने के लिए  कुछ सामान्य जानकारी को  भरना होगा जिसमे जन्म तारीख पता इत्यादि सम्मिलित होगा | सभी जानकारी  सही ढंग से भरें |

चरण -3

आवेदन करने के लिए अंत में सत्यापित करना होगा कि आपके दी गयी जानकारी सही हैं सम्पूर्ण जानकारी को अंतिम  रूप से  सुरक्षित करने से पहले एक बार पुनः जाँच ले व पंजीयन को समाप्त करें |

चरण – 4

आपके द्वारा दी गयी जानकारी दिखाई देगी यदि आपको जिस परीक्षा का आवेदन को सम्पूर्ण करना है तो फीस जमा करके उसे पूरा करें उसकी कॉपी अपने पास सुरक्षित करें |

आशा करते हैं कि, ये लेख आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा | ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – https://firenoc.cg.gov.in/

CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024
CG Home Guard Recruitment 2024

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)

ALSO READ : UKPSC Pre 2024 Notification : ukpsc में निकली 189 पदों पर भर्ती

ALSO READ : Devin ai news worlds first soft engg in hindi : दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो पलक झपकते ही डेवलप कर सकता है मोबाइल एप

ALSO READ : UP Aganwadi Recruitment 2024 : UP सरकार ने दिया महिलाओं को सुनहरा मौका

ALSO READ : UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : UP मेट्रो में निकली 439 भर्तियां

ALSO READ : BIHAR VIDHAN PARISHAD VARIOUS POST RECRUITMENT 2024 : बिहार सचिवालय में नौकरी का सुनहरा मौका

ALSO READ : Popular Vehicles & Services IPO 2024 : 12 मार्च को खुलने वाला इश्यू