IPL SEASON 17TH SCHEDULE RELEASED ON 22 MARCH RCB WILL FACE CSK IN OPENING MATCH : आईपीएल के 17 सीजन का शेड्यूल जारी RCB 22 मार्च को CSK से ओपनिंग मुक़ाबले में भिड़ेगी

IPL SEASON 17TH SCHEDULE RELEASED ON 22 MARCH : हमारे देश में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल रहा है चाहे बात वर्ल्ड कप की हो या आईपीएल की लोगों के बीच उत्साह बना रहता है आईपीएल जिसे हम इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में जानते हैं एक त्यौहार की तरह हमारे देश में उत्साह लेकर आता है लोग अपनी अपनी पसंद की टीमों को सपोर्ट करते हैं और उनका उत्साह बढ़ाने मैदानों तक पहुंचते हैं आईपीएल की लगातार 16 सीजन हो चुके हैं हर एक सीजन के बाद लोगों में इसके लिए पागलपन बढ़ता ही जाता है सीजन दर सीजन इसकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ती जाती हैं |

IPL SEASON 17TH SCHEDULE RELEASED ON 22 MARCH RCB WILL FACE CSK IN OPENING MATCH
IPL SEASON 17TH SCHEDULE RELEASED ON 22 MARCH

IPL SEASON 17TH SCHEDULE RELEASED ON 22 MARCH RCB WILL FACE CSK IN OPENING MATCH : आईपीएल के 17 सीजन का शेड्यूल जारी RCB 22 मार्च को CSK से ओपनिंग मुक़ाबले में भिड़ेगी

आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने वाला है आने वाले मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में आईपीएल का स17वां सीजन शुरू होने वाला है जिसका शेड्यूल बीती 22 फरवरी को जारी कर दिया गया आने वाले समय में लोकसभा के चुनाव भी होने वाले हैं इसलिए आईपीएल का 17 दिनों का ही शेड्यूल जारी किया गया है बाकी चुनाव की तारीखों के बाद जारी करने के कयास लगाये जा रहे हैं|

आईपीएल का 17वां सीजन कई महीनो में खास होने वाला है इसको लेकर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह धोनी के आखरी बार आईपीएल खेलते हुए देखे जाने को लेकर बातें की जा रही है

जैसा कि धोनी ने पिछले सीजन चेन्नई की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयान में कहा था कि यदि वे फिट रहते हैं तो एक और सीजन खेलेंगे यदि इस बात पर गौर किया जाए तो यहां उनका चेन्नई के लिए मैदान पर आखरी सीजन हो सकता है हालांकि दूसरे खिलाड़ियों के नजरिये से देखा जाए तो धोनी काफी फिट दिखाई दे रहे हैं और उन्हें कम से कम दो सीजन और खेलने की सलाह दूसरे खिलाड़ी देते हुए दिखाई देते हैं|

IPL SEASON 17TH SCHEDULE RELEASED ON 22 MARCH

आईपीएल के 17 सीजन का शेड्यूल जारी RCB 22 मार्च को CSK से ओपनिंग मुक़ाबले में भिड़ेगी

वहीं दूसरी और मुंबई में लौटने के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिलना उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई हैं,कुछ लोग भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ही मुंबई के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं तथा कुछ लोग नए कप्तान के साथ मुंबई इंडियंस को फिर से जीत के लिए लड़ाई करते हुए देखना चाहते हैं

अभी पूरी बात मुंबई टीम मैनेजमेंट के हाथों में ही है कि,वह किसे कप्तान के रूप में चुनते हैं, हार्दिक पांड्या को लेकर उनकी फिटनेस से संबंधित सवाल अभी भी उनके जहन में होंगे यदि हार्दिक नहीं खेलते हैं तो क्या वह रोहित शर्मा के साथ जाएंगे या फिर कोई और नए कप्तान के रूप में हमें दिखाई देने वाला है

वही गुजरात जॉइंट्स के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो सकते हैं इस प्रकार की कई चर्चाएं इस सीजन को खास बना देती है बड़े दिग्गजों जैसे विराट कोहली,रोहित शर्मा व महेंद्र सिंह धोनी, एक बार फिर से अपनी अपनी टीमों को मजबूत करते हुए जीतने के लिए प्रोत्साहित करते हुए हमें दिखाई देंगे|

फिर से एक बार अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान देखने के बाद लोग उनके नाम को दोहराएंगे और उसके शोर से स्टेडियम गुंजेंगे |आईपीएल कई मायनो में दर्शकों से अनूठा संबंध स्थापित करता हुआ दिखाई देता है जिसमें कही आंसू होते हैं कही खुशियाँ होती है,कही हार के गम में डूबे लोग कही जीत की खुशियाँ मनाते हुए दिखते हैं| मैच के दौरान कई तरह के पल लोगो को नाख़ून चबाने पर मजबूर करेंगे

IPL SEASON 17TH SCHEDULE RELEASED ON 22 MARCH RCB WILL FACE CSK IN OPENING MATCH

तो हम कह सकते हैं कि, आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने वाला हैं और पहला मैच आईपीएल की दो सबसे प्रसिद्ध टीमों के बीच 22 मार्च को होने वाला हैं जिसमें एक ओर पिछले बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर धमाके दार मुक़ाबले के लिए आमने सामने दिखाई देगी जिसमें मैच की कसावट के साथ दुनिया भर में लोकप्रिय खिलाडी कोहली व कैप्टेन कूल धोनी के बीच के रोचक दृश्य दिखाए देंगे|

इस बार फिर से बैंगलोर, पंजाब व दिल्ली जैसी दिग्गज खिलाड़ियों से सुज्जित टीमें अपने पहले ख़िताब को पाने के लिए दूसरी टीमों को पटखनी देने के लिए तैयार नजर आने वाली वाली हैं |आईपीएल में फिर से ऋषभ पंत की वापसी भी गौर करने योग्य होंगी प्रशंसक उन्हें मैदान में देखने के लिए काफ़ी समय से इंतजार कर रहे हैं इस प्रकार यह सीजन काफ़ी ही मजेदार होने वाला हैं |

IPL SEASON 17TH SCHEDULE RELEASED ON 22 MARCH : कब , कहा , कैसे

For More Info : Join Our Telegram Group

ALSO READ : Tips for using Free wifi at railway station : रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई का आप भी कर सकते हैं अब अच्छे से इस्तेमाल फोन और लैपटॉप को करें ऐसे कनेक्ट

ALSO READ : Which one is better for you diffrence between active and passive investment : क्या है आखिर एक्टिव और पैसिव इन्वेस्टमेंट जानते हैं इन दोनों में कौन सा है बेस्ट?