Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024 : भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट खेला जा रहा रांची में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़

Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024 : इंग्लैंड भारत के दौरे पर हैं, इस दौरे पर इंग्लैंड मेजबान भारत के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही हैं जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा हैं | भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा हैं जिसमें इंग्लैंड टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रहा हैं पहले दिन का खेल समाप्त होने के साथ इंग्लैंड का स्कोर 302/7 रहा आखिरी के दो सेशन इंग्लैंड के नाम रहे जिसमें इंग्लैंड ने मजबूती से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ दो विकेट खोये तथा 190 रन जोड़े और स्कोर को एक मजबूत स्थिति तक पहुंचाया|

Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024
Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024

Ind Vs Eng fourth test match. भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट खेला जा रहा रांची में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़

वही भारत की तरफ से गेन्दबाज़ो में अपना डेब्यू कर रहे आकाश दीप सबसे प्रभावी साबित हों रहे हैं उन्होंने शुरुवाती तीन बल्लेबाजो को वापसी की रह दिखाई|

बात करें आकाशदीप की आकाश इस सीरीज डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी है आकाश मूलता बिहार के है उनके पिताजी क्रिकेट के विरोधी थे आकाश दुर्गापुर जहां पर उन्होंने स्थानीय एकेडमी ज्वाइन की 2 माह के भीतर अपने भाई और पिता को खो दिया आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा| स्थितियां सामान्य होने पर फिर वापस से क्रिकेट से जुड़े बंगाल के लिए अंडर-23 तथा रणजी व आरसीबी टीम का हिस्सा भी बने |

Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11इस प्रकार हैं

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रूव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप और मोहम्‍मद सिराज।

Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024 :भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट खेला जा रहा रांची में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़

चौथे टेस्ट में बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया हैं| वह पांचवे टेस्ट में संभावित रूप से शामिल होंगे | बुमराह के आभाव में गेन्दबाजी थोड़ी हल्की दिखाई दें रही हैं| वही बड़े बड़े दिग्गज खिलाडी जैसे कोहली रहाने और पुजारा भी टीम में शामिल नहीं हैं भारत इस मैच में पकड़ बनाने को लेकर देखेगा क्योंकि यहां सीरीज लॉक करने का एक अनोखा मौका भारत के सामने हैं|

इंग्लैंड की टीम पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी इसलिए यहां उनके लिए करो या मरो की स्थिति वाला मैच साबित होने वाला हैं | इंग्लैंड भारत दौरे पर खास प्रभाव नहीं जमा पाई परन्तु इंग्लैंड के लिए जो रुट का फॉर्म में आना एक अच्छा संकेत हैं, वही बेनस्टॉक का फॉर्म भी चर्चा का विषय बना हुआ हैं|

भारत की तरफ से यशस्वी जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं उन्होंने पिछले मुक़ाबले में ही दोहरा शतक बनाकर अपनी प्रबल दावेदारी भविष्य के लिए पेश की वही सरफ़राज़ ने भी अपने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं |

Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024

Ind Vs Eng fourth test match in hindi Feb 2024 :

दूसरे दिन की शुरुवात हों चुकी हैं जिसमें भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने भी 03 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए।और इंग्लैंड के स्कोर 353 पर इंग्लैंड की परी सिमट गयी हैं,जो रुट 122 रन बनाकर नाबाद रहे बता दें कि भारत के खिलाफ उनका यहां 10वां शतक हैं भारत के खिलाफ किसी भी खिलाडी के सबसे ज्यादा शतक होने का कीर्तिमन भी रुट ने हासिल कर लिया हैं|

वही भारत की पहली पारी की बल्लेबाज़ी शुरू हों गयी हैं जायसवाल और गिल क्रिज़ पर बने हुए हैं| वही रोहित शर्मा 2 रन के निजी स्कोर बना कर पवेलियन लौट गये हैं |

For More Info : Join Our Telegram Group

ALSO READ : Tips for using Free wifi at railway station : रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई का आप भी कर सकते हैं अब अच्छे से इस्तेमाल फोन और लैपटॉप को करें ऐसे कनेक्ट

ALSO READ : Which one is better for you diffrence between active and passive investment : क्या है आखिर एक्टिव और पैसिव इन्वेस्टमेंट जानते हैं इन दोनों में कौन सा है बेस्ट?