Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024: Rpsc ने 6 पदों के लिए निकाली भर्ती

Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग सरकारी नौकरियों के लिए कई सारी नियुक्तियां करता हैं, जों कि राजस्थान व अन्य राज्यों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने के सपने को साकार करता हैं | राजस्थान वैसे भी लोक सेवकों के लिए पहली पसंद के रूप में उभरता हुआ नजर आता है, क्योंकि अक्सर यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं में चयनित लोग भी अपने कैडर के रूप में राजस्थान को चुनते हैं | ऐसे में राजस्थान द्वारा अपने ही राज्य की लोक सेवाओं की भारती निकालना परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान किया जा रहा हैं | Rpsc ने अभी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की भर्ती निकाली हैं, जिसके लिए 6 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी |

Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024
Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024

Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024 : कब तक कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान पब्लिक रिलेशन ऑफिसर PRO की भर्ती के लिए आवेदन 05/03/2024 से लिए जायेंगे जों कि 03/04/2024 तक स्वीकार किये जायेंगे |

आवेदन प्रारम्भ दिनांक – 05/03/2024 से अंतिम दिनांक – 03/04/2024

Rpsc Rublic Relation Officer Vacancy 2024
Rpsc Rublic Relation Officer Vacancy 2024

Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024 : कितने उम्र के लोग होंगे पात्र –

आयु वर्ग विशेष के लिए यह भर्ती निकाली गयी हैं, जिसका निर्धारण 01/01/2025 के अनुसार – न्यूनतम आयु – 21 वर्ष अधिकतम आयु – 40 वर्ष मान्य की गयी हैं जिसमें किसी भी लाभ Rpsc रिलेशन ऑफिसर की भर्ती विज्ञापन के अनुसार ही मिलेगा |

Rpsc Public Relation Officer Vacancy 2024 : आवेदन शुल्क का विवरण-

आवेदन शुल्क में विभिन्न प्रकार के स्तर लगाए गये हैं जिसमें सामान्य वर्ग व अन्य राज्यों के अभ्यार्थी के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये तथा ओबीसी व बी सी के लिए 400 एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए भी 400 रूपये शुल्क रखा गया हैं |

  • सामान्य वर्ग -600 रूपये
  • ओबीसी वर्ग /एस सी/एस टी -400 रूपये

आरपीएससी रिलेशन ऑफिसर के लिए 6 पदों के रिक्तियां भरने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें विभिन्न वर्गों के लिए पदों का विवरण प्रस्तुत है | सामान्य वर्ग के लिए -03 ओबीसी वर्ग के लिए -01पद ईडब्ल्यूएस के लिए -01 एमबीसी वर्ग के लिए -01पद भर्तिया की जाएगी जबकि एस टी एससी के लिए कोई पद नहीं दिया गया है |

Rpsc Rublic Relation Officer Vacancy 2024
Rpsc Rublic Relation Officer Vacancy 2024

क्या योग्यताए होंगी आवश्यक –

रिलेशन ऑफिसर के पद के लिए अभ्यर्थी को पत्रकारिता पत्रकारिता में ग्रेजुएट होने के साथ साथ 5 साल का अनुभव राष्ट्रीय या राज्य स्तर का होना आवश्यक होगा |या पत्रकारिता में ग्रेजुएशन के साथ कोई डिप्लोमा हों इनकी अनुपस्थिति में हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में पोस्ट ग्रेजुएशन तथा पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव होना आवश्यक होगा इसके अलावा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है इनके अतिरिक्त जानकारी विज्ञापन में देखी जा सकती है |

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

आवेदन के लिए मूलत: योग्यता के अनुरूप पात्रता प्रमाण पत्र तथा आईडी प्रूफ के साथ सामान्य जानकारी का लेखा-जोखा तथा स्थानीय पता जैसी सामान्य जानकारी आवश्यक होगी इसके साथ-साथ फोटो तथा हस्ताक्षर के सॉफ्ट कॉफी भी लगानी होगी |

अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरते समय ध्यान दें, कि अंतिम रूप से फॉर्म जमा से पहले जानकारी को एक बार आवश्यक रूप से जांच लें, आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन को देखें |

Apply Online: Link Activate 05/03/2024

For More : Join Our Telegram Group

ALSO READ : UPPSC Male / Female staff Nurse Recruitment 2023 Mid March : प्री का परिणाम घोषित

ALSO READ : Andhra Pradesh Hall Ticket 2024 : आंध्र प्रदेश के जारी हुए बोर्ड इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड

ALSO READ : Bihar Block Bagwaani Bharti 2024 : बिहार ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती 2024 : बीपीएससी ने 381 भर्तियों को अधिसूचित किया

ALSO READ : Guru Ravidas Jayanti Feb 2024 : गुरु रविदास जयंती पर जानिए रविदासजी के 10 दोहे जिन्हें रट लेंगे, तो सफलता चूमेगी कदम