Article 370 Movie First review : आर्टिकल 370 फर्स्ट रिव्यू थिएटर में रिलीज होने से पहले जान लीजिए कैसी है यामी गौतम की बेहतरीन मूवी आर्टिकल 370

Article 370 Movie First review : आर्टिकल 370′ फर्स्ट रिव्यू बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में एक नई फिल्म काम किया है और उन्होंने साथ में यह भी उम्मीद लगाई है कि इस फिल्म को उनके फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद करेंगे ‘OMG2’ के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने एक बार फिर थिएटर्स का रुख किया है। उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। इसमें प्रियामणि और अरुण गोविल ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

Article 370 Movie First review
Article 370 Movie First review

लॉस्ट’ और ‘चोर निकल के भागा’ जैसी फिल्मों से ओटीटी की दुनिया और ‘OMG 2’ में धमाल मचाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर चर्चा में हैं। आदित्य सुहास जंभाले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से वो सिनेमाघरों में वापसी कर रही हैं। इसे उनके पति आदित्य धर और ज्योति देशपांडे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है और साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि भी अहम किरदार में हैं।

Article 370 Movie First review
Article 370 Movie First review

Article 370 Movie First review : आखिर कब रिलीज होगी आर्टिकल 370..

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ आज यानी की 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। इसमें भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है कि कश्मीर में क्या स्थिति थी और वहां से आर्टिकल 370 को हटाने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ी, जोकि बिना हिंसा के हासिल की गई।

Article 370 Movie First review

यामी ने जूबी हस्कर का किरदार निभाया है, जो लोकल एजेंट है और एक क्रिटिकल मिशन पर काम कर रही है। साल 2016 की अशांति और उथल-पुथल के साथ ये दिखाया गया है कि आर्टिकल 370 को हटाने के बाद कश्मीर में आर्थिक रूप से संघर्ष और आतंकवाद का कैसे मुकाबला किया गया। कहा जा रहा है ये एक बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा है।

For More : Join Our Telegram Group

ALSO READ : Crakk starcast shares their experiences :’क्रैक -जीतेगा तो जियेगा’ के कलाकारों ने अपने अनुभवों को साझा किया

ALSO READ : Tips for using Free wifi at railway station : रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई का आप भी कर सकते हैं अब अच्छे से इस्तेमाल फोन और लैपटॉप को करें ऐसे कनेक्ट

ALSO READ : Bigg boss 17 abhishek kumar valentines day gone viral :अभिषेक कुमार को याद आई एक्स ईशा मालवीय, मैं तुझे अब भी उतना ही चाहता हूं , वैलेंटाइन डे के बाद कहीं यह बात

ALSO READ : Suhani Bhatnagar Death on 17 Feb 2024 : दंगल फ़िल्म की सुहानी भटनागर का हुआ निधन, जानिए आख़िर क्या है मौत का कारण?

ALSO READ : Which one is better for you diffrence between active and passive investment : क्या है आखिर एक्टिव और पैसिव इन्वेस्टमेंट जानते हैं इन दोनों में कौन सा है बेस्ट?

ALSO READ : Air India Express will give cheaper flight tickets : एक्सप्रेस दे रही है सस्ते में हवाई सफर का यह मौका ,मगर कुछ ऐसी शर्ते हैं