Chatha foods IPO : पैसा लगाने से पहले पूरी जानकारी जान लीजिए.

Chatha foods IPO : 19 march, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए छठा फूड आईपीओ खुलेगा , और 21 मार्च 2024 तक चलेगा, यानी उसी दिन यह बंद हो जाएगा कंपनी ने अपना आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है, आज के इस ताजा आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में सब कुछ बताएंगे|

Chatha foods IPO
Chatha foods IPO

Chatha foods IPO : आईपीओ डीटेल्स:

दोस्तों आज के जमाने में निवेश करना बहुत ही जरूरी है भविष्य में अच्छा खासा पैसा मिलने के लिए, इसीलिए लोग आज के जमाने में निवेश कर रहे हैं और ऐसे में अगर आप भी किसी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की होगी | कम्पनी अपने शेयरों को शेयर मार्केट में डालने जा रही है यह फूड की कंपनी अपना आईपीओ मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी और गुरुवार यानी 21 मार्च 2024 तक चलेगी जिसमें निवेशक आराम से निवेश कर सकते हैं|

कीमत:

इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 53 रुपए से 56 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और यह कंपनी एक एसएमई आईपीओ है|

लोट साइज:

छठा फूड्स आईपीओ का लोट साइज 2000 शेयर का है और निवेशक उसमें गुणकों की भी बोली लगा सकते हैं जबकि खुदरा निवेशकों के लिए यह कहा गया है कि कम से कम 112000 तक का निवेश करना होगा| वहीं दूसरी और कंपनी के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश दो लोट्स है और जिनकी कीमत 224000 है|

Chatha foods IPO
Chatha foods IPO

अलॉटमेंट

इस कंपनी के आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार यानी 26 मार्च 2024 को अंतिम रूप दिए जाने को कहा जा रहा है और बुधवार 27 मार्च 2024 के दिन बाकी सभी लोगों को रिफंड दिया जाएगा|

लिस्टिंग:

छठा फूड्स आईपीओ की लिस्टिंग तारीख 27 मार्च 2024 यानी बुधवार के दिन तय की गई है और इसमें ऑफर में 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए और 50% का हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए और 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखा जाएगा|

Chatha foods IPO
Chatha foods IPO

कंपनी के बारे में:

साल 1997 में छठा फूड्स लिमिटेड की शुरुआत हुई थी,और यह कंपनी एक फ्रोजन फूड प्रोसेसर है कंपनी शीर्ष क्विक सर्विंग रेस्टोरेंट, कैजुअल डायनिंग ,रेस्टोरेंट्स होटल रेस्टोरेंट की कैटरिंग और सेगमेंट के लिए अन्य खिलाड़ियों को फ्रोजन फूड उपलब्ध कराती है|

पंजाब के मोहाली में स्थित यह फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फैसेलिटीज और सभी वस्तुओं का प्रोडक्शन करती है और इसके सभी खाद्य पदार्थ की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 7839 मेट्रिक टन है जो दो विभागों में फैली हुई है|

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पढ़ने में अच्छा लगा होगा और अगर पसंद आया हो तो इसे आप अपने परिवार वालों के साथ और दोस्तों के ग्रुप में शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले ताकि वह लोग भी इस तरह की ताजा जानकारी प्राप्त कर सके, हमारे ऐसे ही हर रोज के ताजा अपडेट्स, आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करिए और पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें | (धन्यवाद)

ALSO READ : UKPSC Pre 2024 Notification : ukpsc में निकली 189 पदों पर भर्ती

ALSO READ : Devin ai news worlds first soft engg in hindi : दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो पलक झपकते ही डेवलप कर सकता है मोबाइल एप

ALSO READ : UP Aganwadi Recruitment 2024 : UP सरकार ने दिया महिलाओं को सुनहरा मौका

ALSO READ : UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : UP मेट्रो में निकली 439 भर्तियां

ALSO READ : BIHAR VIDHAN PARISHAD VARIOUS POST RECRUITMENT 2024 : बिहार सचिवालय में नौकरी का सुनहरा मौका

ALSO READ : Popular Vehicles & Services IPO 2024 : 12 मार्च को खुलने वाला इश्यू