CMAT Answer Key May 2024: एनटीए ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 की प्रावधिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है, जो परीक्षार्थी CMAT परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं एवं यदि कोई आपत्ति हो तो उसके खिलाफ आपत्ति दर्ज भी कर सकते हैं |
Table of Contents
CMAT Answer Key May 2024: परिणाम का इंतजार –
NTA यानि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं इसी क्रम में CMAT की परीक्षा लीगयी थी | इसमें हज़ारो लाखों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया था ऐसे में परीक्षा के बाद युवा लगातार उत्तर कुंजी या परिणाम का इंतजार करते रहते हैं | जिससे उनकी तैयारी का स्वरुप उन्हें पता चले यदि उनका प्रदर्शन अच्छा हुआ हो तो वे आगे की योजनाओं को रूप दे यदि नहीं तो अपनी तैयारी को मजबूत करने की कोशिश करें |
भारत जैसे देश में जहाँ कई परीक्षाएं होती हैं उतने ही युवाओं द्वारा अपनी परीक्षाओं के परिणाम के लिए इंतजार भी लगातर तनाव का कारण बना रहता हैं | युवाओं में रोज़गार के अवसर प्रदान करने वाली हर एक परीक्षा के प्रति लगाव बढ़ता जा रहा हैं क्योंकि लगातार रोजगार के अवसर काम होते जा रहे हैं जिससे उनकी बेचैनी बढ़ती जाती हैं भविष्य को लेकर अनिश्चितता के दौर में वे स्वयं को कई कई प्रकार से कम आंकते हैं |
भारत में युवाओं में डिग्री प्राप्त करने की होड़ लगी रहती हैं जिसमे वे ऐसी अंधी दौड़ में शामिल हो जाते हैं जहाँ उन्हें डिग्री तो मिलती हैं पर उसके बराबर ज्ञान नहीं जिससे वे नोकरियों की बारी पर पिछड़ जाते हैं | ऐसे में किसी भी परीक्षा का परिणाम या उत्तर कुंजी उनके लिए अपनी सफलता की और कदम बढ़ाने के लिए अवसर के रूप में देखि जाती हैं |
आइये जाने कब हुई थी परीक्षा –
CMAT की परीक्षा नता द्वारा 15 मई को ली गयी थी जिसमे विद्यार्थी को दो सिफ्ट में पेपर देने के लिए आमंत्रित किया था | जिसमे ईद प्रूफ व प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गयी थी उपरोक्त परीक्षा की प्रावधिक उत्तर कुंजी गत 23 मई को जारी कर दी गयी हैं |
कैसे देख सकते हैं उत्तर कुंजी –
उत्तर कुंजी तक पहुंच बनाने के लिए आपको कुछ आसान चरणों को अनुसरित करना होगा जो कि इसप्रकार हैं –
चरण -1
एनटीए-सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CMAT/ पर जाएं |
चरण -2
होमपेज पर ‘CMAT 2024 उत्तर कुंजी वाली लिंक पर क्लिक करें |
चरण – 3
नई विंडो में अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्मदिन तारीख दर्ज करना होगा, जिसके बाद सबमिट पर क्लिक करें |
चरण – 4
CMAT 2024 उत्तर कुंजी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी |
चरण – 5
अब आप उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं, या प्रिंट विकल्प के जरिये इसे पीडीऍफ़ के रूप में प्राप्त कर सकते हैं |
आशा करते हैं कि, ये लेख आपके लिए लाभ दायक रहा होगा | और हमारे द्वारा आपको आसान भाषा में समझाये जाने का यहां प्रयास सार्थक रहा होगा | ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों कि जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये |
CMAT Answer Key May 2024 Website – https://exams.nta.ac.in/CMAT/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : UKPSC Pre 2024 Notification : ukpsc में निकली 189 पदों पर भर्ती
ALSO READ : UP Aganwadi Recruitment 2024 : UP सरकार ने दिया महिलाओं को सुनहरा मौका
ALSO READ : UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : UP मेट्रो में निकली 439 भर्तियां
ALSO READ : BIHAR VIDHAN PARISHAD VARIOUS POST RECRUITMENT 2024 : बिहार सचिवालय में नौकरी का सुनहरा मौका
ALSO READ : Popular Vehicles & Services IPO 2024 : 12 मार्च को खुलने वाला इश्यू