Crakk starcast shares their experiences :’क्रैक -जीतेगा तो जियेगा’ के कलाकारों ने अपने अनुभवों को साझा किया

Crakk starcast shares their experiences : विद्युत जमवाल की आने वाली फ़िल्म क्रैक – जीतेगा तो जियेगा को लेकर जब स्टार कास्ट का इंटरव्यू लिया गया तो कई रोचक बातें सामने आयी जिसमें सभी कलाकारों ने अपने अलग अलग अनुभव साझा किये|

Crakk starcast shares their experiences

विद्युत ने बताया कि कैसे एक आउटसाइडर को बॉलीवुड में अपना स्थान बनाने के लिए कई सालो तक लगातार काम करना पड़ता हैं | स्टार किड और आउटसाइडर्स को लेकर विवाद हमेशा से बना रहता हैं कोई भी बाहरी व्यक्ति फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने और बड़े प्रोजेक्ट पाने में तब ही सफल हों पाता हैं ज़ब वो कई सालो तक परिश्रम करता रहे | इस मामले में विद्युत खुद को काफ़ी भाग्यशाली मानते हैं वो कहते हैं कि उन्होंने जितने लोगो के स्थान काम किया सब ने उनकी संघर्ष में साथ निभाया

Crakk starcast shares their experiences वही बात करे नोरा फ़तेही की तो उन्होंने अपने बारे बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में उनकी पहचान एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस व एक डांसर के तोर पर बनी हुई हैं जिससे उन्हें कभी कोई लीड रोल नहीं मिल पाते हैं, उन्होंने कई बार लीड रोल करने की अपनी इच्छा को जाहिर किया और दोस्तों के सामने उन्होंने अक्सर ये बात रखी कि उन्हें भी किसी दिन लीड रोले मिलेगा कोई उनपर भी दांव लगाएगा

और वो इस बात के लिए विद्युत का शुक्रिया अदा करती हुई दिखाई देती हैं कि उन्होंने नोरा को एक डांसर से आगे भी देखने और अपनी पहचान बनाने का मौका दिया वे इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम करके काफ़ी ख़ुश दिखाई पड़ रही हैं |

Crakk starcast shares their experiences

Crakk starcast shares their experiences : सीनियर एक्टर अर्जुन रामपाल ने फ़िल्म इंडस्ट्री के अनुभवों के बारे में बात करते हुए कहा कि ज़ब हमें काम नहीं मिलता तो लोग हम पर कई प्रकार के मानौवेज्ञानिक दबाव बनाते हैं,और ज़ब काम मिलने लगता हैं या काम अच्छा चलने लगता हैं तो जो लोग हमारी आलोचना करते हुए दिखाई पड़ते थे वे कही शांत बैठ जाते हैं|

इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने अपने काम पर फोकस रहने की सलाह दी और कहा की चिल्लाने वाले चिल्लायेंगे और शांत हों जायेंगे|उन्होंने अपने फ़िल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि,उनको ज़ब नोरा की कास्टिंग के बारे में पता चला तो वो काफ़ी शॉक हों गये थे,क्योंकि उस रोल के बारे में बाते चल रही थी और फिर नोरा की कास्टिंग हों गयी,उन्होंने ये भी बताया कि नोरा को वो एक डांसर के रूप में जानते थे पर ज़ब उन्होंने नोरा को एक्टिग करते हुए देखा तो पाया कि नोरा काफ़ी टैलेंटेड हैं उनकी एक्टिंग का स्तर काफ़ी अच्छा हैं, उनके इस एक्सपोज़र को देख कर काफ़ी ख़ुश हैं|

Crack starcast shares their experiences

Crakk starcast shares their experiences वही विद्युत ने बताया कि एक्शन फिल्मों में अक्सर स्टारकास्ट को चोंट लगती रहती हैं| विद्युत को भी फ़िल्म के दौरान हाथ में चोंट आयी,जिससे उनको इलेक्ट्रिकल शॉक देकर शूटिंग के लिए तैयार किया जाता था|अर्जुन को भी रीढ़ कि हड्डी में चोंट लगी|

नोरा को भी हल्के फुल्के कट लगे और विद्युत ने बताया कि, शूट पर नोरा को लेकर सब लोग काफ़ी आकर्षित रहते थे,लोग उनके व अर्जुन के शूट छोड़ कर नोरा को देखने लगते थे, इस प्रकार शूट पर नोरा की अलग ही लोकप्रियता बनी रहती थी|

एमी जेक्शन जो कि इस फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं,उन्होंने विद्युत को सबको साथ लाने के लिए और उनको सिखने का मौका देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, उन्हे काफ़ी अलग व नए नए अनुभव हुए सब लोगो की एनर्जी देख कर उनको कई नई बातें सिखने को मिली| क्रैक आने वाली 23 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली हैं जिसको लेकर फैन अपनी फेवरेट स्टारकास्ट को एक साथ देखने के लिए काफ़ी एक्ससिटेड दिखाई दें रहे हैं | देखना होगा कि फ़िल्म फैन कि उमीदों पर खरी उतरती हैं या नहीं|

Crakk starcast shares their experiences : Trailer

Join Our Telegram Group

ALSO READ : Bigg boss 17 abhishek kumar valentines day gone viral :अभिषेक कुमार को याद आई एक्स ईशा मालवीय, मैं तुझे अब भी उतना ही चाहता हूं , वैलेंटाइन डे के बाद कहीं यह बात