FPI infused over 15000 crore in debt market : अब तक इस महीने बॉण्ड बाजार में शुद्ध रूप से 15093 करोड रुपए का निवेश किया गया है जबकि इससे पहले FPI ने जनवरी मे बॉण्ड बाजारों मे 19836 करोड रुपए डाले थी जो 6 साल से अधिक समय का सबसे ऊंचा मासिक आंकडा है, और इसी तरह 2024 में FPI का कुल निवेश 34930 करोड रुपए से अधिक हो गया है|
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों FPI ने इस महीने में अब तक देश के बॉण्ड बाजार मे शुद्ध रूप से 15093 करोड रुपए का निवेश शुद्ध रूप से किया है| जेपी मॉर्गन इंडेक्स में भारत सरकार के बॉण्ड को शामिल करने और व्यापक रूप से अर्थव्यवस्था के स्थिरता के चलते वृद्धि दिखाई दे रह है|
Table of Contents
FPI infused over 15000 crore in debt market : पहले भी 19836 करोड़ का रहा है निवेश
2017 में बाजार में 25685 करोड रुपए का निवेश किया था और डिपाजरी के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधी में शेयरो से 3000 करोड रुपए से अधिक निकले हैं| इससे पहले भी जनवरी में उन्होंने शेयरो से 25743 करोड़ की भारी निक्कासी की थी | दिसंबर 2023 में उन्होंने बॉण्ड बाजार में 18302 करोड रुपए और नवंबर में 14860 करोड रुपए और अक्टूबर में 6381 करोड रुपए का निवेश किया था |
FPI infused over 15000 crore in debt market : म्युचुअल फंड को जनवरी में मिला 1287 करोड़ का निवेश
FPI infused over 15000 crore in debt market यह 19 माह में निवेश का उच्चिस्तर है| छोटी और मझोली कंपनियो के कोषों में तेजी से उनके मुनाफा वसूली के लिए प्रेरित किया गया है | और बड़े कैपिटल में उनका निवेश भी बढ़ा है | जनवरी में लार्ज कैप्टल म्युचुअल फंड निवेश वाले कोष में 1287 करोड़ रुपए का किया है| और दिसंबर 2020 में उन्होंने बड़े कैपिटल फंड से 281 करोड रुपए की शुद्ध निक्कासी की थी जबकी पिछले 31 जनवरी के 716 करोड रुपए की आंकड़े से 80% तक अधिक है|
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : Top 5 Upcoming Crime Thriller Movies 2024 : इस साल सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर वाली ये मूवीज मचाएंगे धमाल
ALSO READ : Fukra Insan Luxury Car Collection : कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है यह यूट्यूबर