ICF Chennai Trade Apprentice May 2024 : ICF चेन्नई ने विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करना प्रारम्भ कर दिया है। योग्य उम्मीदवारों के लिए ये अवसर हैं कि,वे सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को पूरा करने हेतु उपरोक्त भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें |
Table of Contents
ICF Chennai Trade Apprentice May 2024 : कब कर सकेंगे आवेदन
ICF चेन्नई में विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो गए हैं, जोकि, अंतिम तिथि 21 जून, 2024 तक जारी रहेंगे |
संक्षिप्त में समझिये पदों का विवरण –
icf apprentice may24 अधिसूचना के अनुसार, icf ने कुल 1010 प्रशिक्षु पदों पर भर्ती निकाली हैं। आईसीएफ चेन्नई की प्रशिक्षु पद इस भर्ती के माध्यम से पूर्व-आईटीआई के 330 पदों और अनुभवहीन नए उम्मीदवारों के लिए 680 पदों जैसे दो वर्गों में बाँट कर भर्ती के लिए रिक्तिया रखी हैं |
आयु सीमा- कौन कौन होगा योग्य –
आईटीआई धारक आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष की मानी गयी हैं । गैर-आईटीआई उम्मीद्वारों के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 22 वर्ष रखी गयी हैं आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा में किसी भी प्रकार कि छुट भर्ती नियम के अनुसार दी जाएगी जिसमे अनुसूचित जाती एवं जनजाति के किए आयु में विशेष छुट के प्रावधान किये जायेंगे |
शैक्षणिक योग्यता –
फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मशीनिस्ट के पदों हेतु करने आवेदक को न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं कक्षा और 10+2 में विज्ञान और गणित जैसे विषयों में मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा |उसके पास राष्ट्रीय या राज्य परिषद से संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण -पत्र भी होना भी जरुरी होगा |
कारपेंटर, पेंटर और वेल्डर के पदों के लिए आवेदक के पास राष्ट्रीय या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी एनटीसी प्रमाणपत्र होना आवश्यक होगा |
PASSA ट्रेड के पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक होगा कि आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो |और कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग जैसी ट्रेड से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र रखता हो |
फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मशीनिस्ट के लिए आवेदन करने वाले फ्रेशर्स को न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं कक्षा की परीक्षा और 10 + 2 प्रणाली में विज्ञान और गणित उत्तीर्ण होना चाहिए |
आवेदन की विधि –
आवेदन की प्रक्रिया को आसान भाषा में समझिये आवेदन करने हेतु आपको साधारण विधियों का प्रयोग कर कुछ चरण का अनुशरण करना होगा जो कि इस प्रकार हैं –
चरण -1
आवेदक सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट को खोले तथा उसके मुख्य पेज पर जाये | दिए गए आवेदन की लिंक पर क्लिक करें |
चरण -2
अब, ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद और अपनी योग्यता के अनुसार पूर्व-आईटीआई या फ्रेशर विकल्प में से चुनकर अपनी सामान्य जानकारियां भरें |
चरण -3
अगले चरण में पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें । तथा मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को सही सॉफ्ट कॉपी वेबसाइट पर चढ़ाये |
चरण -4
अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र सॉफ्ट कॉपी पप्रिंट विकल्प से पीडीऍफ़ के रूप में सेव करके सुरक्षित रख सकते हैं |
आशा करते हैं कि ये लेख आपके लिए आवश्यक सुचना पैदान करने वाला रहा होगा ऐसे ही रोचक व महत्वपूर्ण सुचना प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहिये
Apply Online अभी आवेदन करने के लिए क्लिक करें – https://pb.icf.gov.in/act/index.php
वीडियो के माध्यम समझने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=TjNeCJ4s2dk
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : UKPSC Pre 2024 Notification : ukpsc में निकली 189 पदों पर भर्ती
ALSO READ : UP Aganwadi Recruitment 2024 : UP सरकार ने दिया महिलाओं को सुनहरा मौका
ALSO READ : UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : UP मेट्रो में निकली 439 भर्तियां
ALSO READ : BIHAR VIDHAN PARISHAD VARIOUS POST RECRUITMENT 2024 : बिहार सचिवालय में नौकरी का सुनहरा मौका
ALSO READ : Popular Vehicles & Services IPO 2024 : 12 मार्च को खुलने वाला इश्यू