NVS Non Teaching Recruitment 7 May : आपको याद दिला दें कि, यह भर्ती 1337 रिक्तियां के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है | जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं |
Table of Contents
NVS Non Teaching Recruitment 7 May : परीक्षा की आवेदन की तारीख –
भर्ती के लिए आवेदन हेतु आप महत्वपूर्ण तिथियों का 22/03/24 से शुरू हो गए हैं जो कि 07/05/24 तक बड़ा दी गयी हैं |
कितना शुल्क देना होगा – NVS Non Teaching Recruitment 7 May
आवेदन हेतु शुल्क की तीन वर्गो में बांटा गया हैं, जिसमें नर्सिंग स्टाफ के लिए 1500 रूपये आवेदन शुल्क होगा तथा अन्य पदों के लिए 1000 रूपये व अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं दिव्यांग अभियर्थी को 500 रूपये शुल्क जमा करना आवयश्क होगा |
किस उम्र के लोग कर सकेंगे आवेदन –
नवोदय विद्यालय NVS विभिन्न पद 2024 विज्ञापन के अनुसार आयु का निर्धारण भर्ती अधिसूचना के आधार पर किया गया हैं, जिसके अनुसार विभिन्न पदों पर न्यूनतम आयु 18 से 23 वर्ष के बीच रखी गयी हैं तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखी गयी हैं | आयु में किसी भी प्रकार का लाभ भी भर्ती के नियमों के अनुसार दिया जायेगा |
शैक्षणिक योग्यता एवं पदों का विवरण –
फीमेल स्टाफ नर्स के 121पदों के लिए नर्सिंग में स्नातक होने के साथ नर्स के रूप में किसी स्टेट नर्सिंग कौंसिल के साथ पंजीकृत होना आवश्यक होगा |
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के 05 पदों किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए उसके साथ 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए |
ऑडिट असिस्टेंट के 12 पदों कॉमर्स में B. Com की डिग्री होना चाहिए |
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के 04 पदों हिंदी के साथ इंग्लिश विषयों के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिये अथवा हिंदी या अंग्रेजी किसी एक विषय के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए |
लीगल असिस्टेंट के 01 पद के लिए 3 साल के अनुभव के साथ क़ानून में स्नातक की पढ़ाई की होना चाहिये
स्टेनोग्राफर के 23 पद के लिए 10+2 की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की होनी चाहिए |
डिस्क्रिप्शन : 10 मटेरियल 80 शब्द प्रति मिनट |
कंप्यूटर ऑपरेटर के 02 पदों BE / B.Tech / B.SC / BCA कंप्यूटर साइंस / इतना में होना चाहिए |
कैटरिंग सुपरवाइजर के 78 पद होटल मैनेजमेंट में स्नातक या सर्टिफिकेट 10 साल सर्विस का अनुभव होना चाहिए |
जूनियर सीक्रेटरीट असिस्टेंट HQRS / RO के 21पदों 10+2 की मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए | टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश में और 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी में
जूनियर सीक्रेटरीट असिस्टेंट JNV कैडर के 360 पदों तथा इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर के 128 पदों के लिए कक्षा 10 हाई स्कूल के साथ ITI सर्टिफिकेट इलेक्ट्रीशियन में या वायरमान / प्लंबिंग और 2 दो साल का अनुभव माँगा हैं |
लैब अटेंडेंट के 161पद के लिए कक्षा 10 हाई स्कूलके साथ लबोरटरी तकनीक में डिप्लोमा अथवा 10+2 इंटरमीडिएट विज्ञान विषय के साथ होना चाहिए |
मेस हेल्पर के 442 पदों कक्षा 10 की परीक्षा पास होना आवश्यक चाहिए | उसके साथ 5साल का अनुभव होना चाहिए |
Multi Tasking Staff MTS के 19 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड10 की परीक्षा उत्तीर्ण ओना आवश्यक होगा |
आवेदन करने के लिए आप को विभिन्न प्रकार के योग्यता प्रमाण पात्र लगाने होंगे –
उसके साथ साथ परीक्षार्थी को Id प्रूफ, फोटो तथा हस्ताक्षर की स्कैन की हुयी कॉपी भी लगानी होंगी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़कर उसके अनुसार कुछ सामान्य जानकारी भरना होगा जिसके बाद दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को जमा करना होगा और शुल्क के जमा करने लें साथ फॉर्म जमा हों जायेगा | परन्तु ध्यान रखे कि फॉर्म को जमा करने से पहले एक बार जानकारी को ध्यान से पढ़ लें उसके बाद ही अंतिम रूप से फॉर्म जमा करें |
Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Non Teaching Recruitment 2024 :
वेबसाइट : https://nvs.ntaonline.in/
आशा करते की ये लेख आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा | ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : UKPSC Pre 2024 Notification : ukpsc में निकली 189 पदों पर भर्ती
ALSO READ : UP Aganwadi Recruitment 2024 : UP सरकार ने दिया महिलाओं को सुनहरा मौका
ALSO READ : UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : UP मेट्रो में निकली 439 भर्तियां
ALSO READ : BIHAR VIDHAN PARISHAD VARIOUS POST RECRUITMENT 2024 : बिहार सचिवालय में नौकरी का सुनहरा मौका
ALSO READ : Popular Vehicles & Services IPO 2024 : 12 मार्च को खुलने वाला इश्यू