PKL 10 Eliminator Match 2024: पटना पायरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10 में सीजन के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है हरियाणा ने भी पहली पारी सेमीफाइनल में जगह बना ली है ।
तीन बार चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10 में सीजन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और पटना ने सोमवार को जीएमसी वाला जोगी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए इलिमेनटर -1 के रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली को 37-35 से हरा दिया है । सेमीफाइनल में अब पटना का सामना 28 फरवरी को पुणेरी पलटन से होगा । दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 19 पॉइंट लिए जबकि उसका और कोई खिलाड़ी नहीं चल पाया । पटना के लिए सचिन ने 9 मनजीत और सुधा करने पांच पांच जबकि संदीप कुमार ने भी 5 पॉइंट लिए ।
Table of Contents
आपको बता दें कि तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही रेट में सचिन तंवर के सुपरहिट में 2 पॉइंट हासिल कर लिए उसके बाद पहले 5 मिनट के खेल में उसने सीजन 8 की चैंपियन दिल्ली के खिलाफ चार-चार बराबरी हासिल कर ली। दिल्ली के एक पॉइंट की लीड लेने के बाद पटना ने भी डू और दी में एक अंक हासिल करके अपनी बाधक बना ली। 8- 5 की भारत के साथ पटना ने फिर सचिन के सुपरहिट के सहारे दबंग दिल्ली को ऑल आउट करके 10 मिनट के खेल में 12- 5 का स्कोर कर दिया ।
ऑनलाइन होकर अंदर आने के बाद दबंग दिल्ली ने अगले 10 मिनट के खेल में वापसी करने की कोशिश की और कप्तान आशु मलिक पटना की लीड को कम करना शुरू कर दिया लेकिन पटना के लिए सचिन भी लगातार प्वाइंट हासिल करते जा रहे थे और इसमें टीम 15 मिनट तक 14-9 से आगे थी। इसी बीच आशु मलिक ने चार पॉइंट की सुपर रेट लगाकर मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया। अगली ही मिनट में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट करके मैच में 16-15 कलर हासिल कर ली ।
आशु ने फिर 17 मिनट में 2 पॉइंट की सुपरहिट लगाकर अपना सुपर 10 पूरा कर लिया और दिल्ली के स्कोर को 18- 15 का कर दिया । लेकिन फिर सुधा करने भी 2 पॉइंट की रेट के साथ पटना पाइरेट्स को 19- 18 से आगे कर दिया हालांकि सुधाकर अगली रेट में आउट ऑफ बंद चले गए और दिल्ली ने पहले हाफ की समाप्ति 20-19 की लीड दिला दी । शुरू होने के बाद आंसू मलिक ने 23 मिनट में 3 पॉइंट की एक और सुपरहिट के साथ दिल्ली को 23-20 से आगे कर दिया और 28 में मिनट तक दिल्ली की चैंपियन टीम 24-22 से आगे थी । हालांकि तीन बार की चैंपियन ने फिर से वापसी करते हुए मुकाबले के 30 मिनट तक स्कोर को 25-25 से बराबरी पर ला दिया ।
दोनों टीमों के बीच अंतिम 10 मिनट का खेल काफी रोमांचक रह गया था । जहां दिल्ली के पास दो पॉइंट की लीड थी तो पटना ने भी वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी और दूसरे हाथ में दबंग दिल्ली का डिफेंस गजब का रहा और इससे दिल्ली की टीम 35 मिनट तक 28-26 से आगे थी । 26 मिनट में संदीप कुमार ने दो पॉइंट की सुपरहिट के दम पर पटना पाइरेट्स को लीड दिला दी । किसी भी दिल्ली के सिर्फ दो रेड आने मिलकर मनजीत पर सुपरटेक कर लिया और दिल्ली को भी 31-29 से लीड मिल गई ।
को समाप्त होने में केवल 2 मिनट का समय बचा था और दिल्ली ने फिर सचिन का सुपर टैकल करके स्कोर को 33-30 तक पहुंचा दिया । लेकिन पटना नहीं लगातार दो अंक लेकर वापसी का बिगुल बजा दिया मुकाबला 32- 32 से बराबरी पर आ गई । दिल्ली ऑल आउट हो गई और पटना ने 35- 33 का स्कोर कर लिया । अंतिम मिनट में मनजीत ने एक और अंक ले लिया और इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में पहुंच गई। पटना ने इसके साथ ही दबंग दिल्ली को 3735 से हरा दिया।
PKL 10 Eliminator Match 2024 : गुजरात जायटेंस को 45-25
वही हरियाणा स्टीलर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए बार पीसीएल के सेमीफाइनल में जगह बनाई और हरियाणा ने गचीवोबली मैं खेले गए एलिमिनेटर टू मुकाबले में गुजरात जायटेंस को 45-25 से मात दी । सेमीफाइनल में अब 28 फरवरी को हरियाणा के सामने मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स की चुनौती होगी । इस हार के साथ ही गुजरात की टीम इस सीजन से बाहर हो गई और हरियाणा स्टीलर्स के लिए अहम मुकाबले में विनय ने 12 मोहित और शिवम पटरे ने 8 अंक लिए गुजरात के लिए प्रत्येक दरिया ने पांच और राकेश ने पांच अंक लिए ।
दोनों टीमों के बीच पहले 5 मिनट के खेल में मुकाबला काफी कर रहा, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने 5-3 से खुद को आगे कर लिया और डिफेंस में लगातार बेहतर खेल के एकदम पर हरियाणा ने सातवें मिनट तक खुद को 9-4 से आगे कर लिया। हरियाणा ने फिर नवे मिनट में गुजरात टाइटंस को ऑल आउट करके स्कोर को 12-6 का कर दिया लेकिन अंदर आने के बाद प्रतीक दहिया ने 3 पॉइंट की सुपरहिट के साथ गुजरात के लिए वापसी के दरवाजे खोल दिए और इसके बावजूद पहले 10 मिनट के खेल में हरियाणा स्टीलर्स की टीम 12-9 से आगे थी ।
For More : Join Our Telegram Group