Railway Rpf Notification 2024: रेलवे भारतीय युवाओं के लिए हमेशा से कई प्रकार की सरकारी नौकरी प्रदान करता आया है | ऐसे युवाओं को जिन्हें सरकारी नौकरी के रूप में अपना भविष्य बनाना है | उनके लिए रेलवे भर्तियां हमेशा से पहली पसंद बनी रही है |
रेलवे भर्तियों में अक्सर युवा कई सारे पद एक साथ निकालने के कारण उत्साह में दिखाई देते हैं | हजारों पदों पर लाखों उम्मीदवार अपनी एक सीट की लड़ाई पूरी मेहनत और लगन से करते हैं, जिससे उनके अंदर सरकारी नौकरी को लेकर लगाव को समझा जा सकता है | सरकारी नौकरियों की संख्या दिन पर दिन कम होती दिखाई दे रही है, ऐसे में नई भर्ती को लेकर सब उत्साहित होते हैं |
Table of Contents
Railway Rpf Notification 2024: पदों का विवरण –
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आरआरबी रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट 2024 के जरिये रेलवे ने 4660 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें सब इंस्पेक्टर के लिए 452 रखे गए हैं, जिनके लिए योग्यता के रूप में किसी भारतीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हुई होना चाहिए | बाकी के 4208 पदों को कांस्टेबल के लिए रखा गया है, जिसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा |
Railway Rpf Notification 2024: कब कर सकेंगे आवेदन
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन 15/04/2024 से स्वीकार किए जाएंगे तथा 14/05/2024 तक आवेदन किए जा सकेंगे |
कितना शुल्क अदा करना होगा –
आवेदन से संबंधित शुल्क की जानकारी इस प्रकार से है कि सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी को आवेदन के लिए 500 रूपये, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति तथा दिव्यांग वर्ग के लिए 250 रूपये महिला वर्ग के लिए 250 रूपये शुल्क जमा करना होगा | तथा त्रुटि सुधार के लिए भी 250 रुपये शुल्क अदा करना होगा |
शुल्क का विवरण –
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी -500 रूपये
ST/SC/PH- 250 रूपये
महिला वर्ग – 250 रूपये
कौन कौन कर सकेगा आवेदन –
आरपीएफ कांस्टेबल के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है,वही आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम आयु ईश्वर से तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है | आयु का निर्धारण दिनांक 01/07/2024 के आधार पर किया जायेगा आयु में किसी भी प्रकार कि छूट आरपीएफ नोटिफिकेशन 2024 के नियमों के आधार पर दी जाएगा |
कांस्टेबल के लिए आयु –
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 28 वर्ष
सब इंस्पेक्टर के लिए
न्यूनतम आयु -20 वर्ष
अधिकतम आयु -28 वर्ष
शारीरिक योग्यता भी होंगी आवश्यक –
भर्तियों के लिए परीक्षार्थियों को कुछ शारीरिक योग्यताओं की परीक्षण से भी गुजरना होगा, जिसमें सामान्य ओबीसी वर्ग के लिए पुरुषो की 165 सेंटीमीटर तथा St/Sc वर्ग के लिए 160 सेमी होना आवश्यक होगी वहीं महिलाओं के लिए सामान्य ओबीसी वर्ग के लिए 157 सेमी तथा St/Sc वर्ग के लिए 152 सेंटीमीटर आवश्यक होगी |
कांस्टेबल पद के लिए पुरुष वर्ग को 1600 मी की रनिंग 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होग तथा महिला वर्ग को 800 मीटर की रनिंग 3 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी | अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित विज्ञापन को देखें |
आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन को सही ढंग से पढ़े उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा के पंजीयन क्रमांक सहित आवेदन में दी गयी सामान्य जानकारी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- रजिस्टर करने के बाद अभियर्थी की जानकारी दिखाई देगी जैसे फोटो हस्ताक्षर इत्यादि | जिसके बाद पद से सम्बन्धित कुछ जानकारी भरनी होंगी |
- जानकारी भरने के बाद शुल्क जमा करना होगा, जिसके साथ ही आवेदन सम्पूर्ण हों जाएगा | आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने से पहले एक बार सभी जानकारियों की पुष्टि करलें |
- आवश्यक दस्तावेज के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र id प्रूफ सामान्य जानकारी स्थानीय पते से सम्बन्धित जानकारी फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी इत्यादि जरुरी होंगे | भर्ती की अधिक जानकारी के लिए भर्ती से सम्बन्धित विज्ञापन को ध्यान से पढ़े |
अभी आवेदन करने हेतु लिंक पर क्लिक कीजिये – https://www.rrbapply.gov.in/
आशा करते हैं कि,ये लेख आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा | ऐसे ही महत्वपुर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहिये |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत ज्वॉइन करें |(धन्यवाद)
ALSO READ : UKPSC Pre 2024 Notification : ukpsc में निकली 189 पदों पर भर्ती
ALSO READ : UP Aganwadi Recruitment 2024 : UP सरकार ने दिया महिलाओं को सुनहरा मौका
ALSO READ : UPMRC UP Metro Recruitment 2024 : UP मेट्रो में निकली 439 भर्तियां
ALSO READ : BIHAR VIDHAN PARISHAD VARIOUS POST RECRUITMENT 2024 : बिहार सचिवालय में नौकरी का सुनहरा मौका
ALSO READ : Popular Vehicles & Services IPO 2024 : 12 मार्च को खुलने वाला इश्यू