WPL Match 2024 : दो शहरों में होगी महिला प्रीमियर लीग, इस बार टूर्नामेंट में क्या नया?

WPL Match 2024 : आपको बता दे कि टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछली बार फाइनल खेलने वाली दो टीमें आमने-सामने होंगी। गत विजेता मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का दूसरा सीजन शुक्रवार को शुरू होगा। आईपीएल की तर्ज पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले साल महिलाओं के लिए टी20 लीग की शुरुआत की थी। पहले भी बोर्ड ने इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित किया था, लेकिन उसे आईपीएल जैसा स्वरूप 2023 में दिया गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछली बार फाइनल खेलने वाली दो टीमें आमने-सामने होंगी। गत विजेता मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी। हम आपको टूर्नामेंट के बारे में 10 सवालों के जरिए बता रहे हैं…

WPL Match 2024
WPL Match 2024

WPL Match 2024 : महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन कब से कब तक खेला जाएगा?

महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुक्रवार (23 फरवरी) को शुरू होगा। खिताबी मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा।

WPL Match 2024

2.इसबार महिला प्रीमियर लीग में नया क्या है?

इस बार महिला प्रीमियर लीग पहली बार देश के दो शहरों में खेला जाएगा। पिछली बार मुंबई के दो मैदानों पर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। इस बार बेंगलुरु और नई दिल्ली में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।

3.बेंगलुरु और दिल्ली में कितने-कितने मैच होंगे?

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ओपनिंग सेरेमनी और उद्घाटन मैच सहित 11 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। दिल्ली में एलिमिनेटर और फाइनल सहित 11 मैच खेले जाएंगे।

4.क्या इस बार फॉर्मेट में भी कोई बदलाव हुआ है

नहीं, टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछली बार की तरह ही कुल 22 मैच खेले जाएंगे। पांच टीमों में से प्रत्येक अन्य चार से दो बार खेलती है। टेबल-टॉपर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ती हैं।

5.पहला मुकाबला किसके बीच खेला जाएगा?

पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें इस बार उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगले दिन यूपी वारियर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पांचवीं टीम गुजरात जाएंट्स तीसरे दिन मुंबई के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

6.क्या टीमों के कप्तान में बदलाव हुए?

किसी भी टीम के कप्तान को नहीं बदला गया है। हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस), मेग लेनिंग (दिल्ली कैपिटल्स), स्मृति मंधाना (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), एलिसा हीली (यूपी वॉरियर्स) और बेथ मूनी (गुजरात जाएंट्स) के हाथों में कमान है।

7.इस बार मैच कितने बजे शुरू होंगे?

इस बार महिला प्रीमियर लीग के सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। पिछली बार की तरह इस बार एक भी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) नहीं है।

WPL Match 2024
WPL Match 2024

8.मैचों को कब-कहां देख सकते हैं?

महिला प्रीमियर लीग का प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनल स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी (Sports 18 1 HD) पर मैच को लाइव देख सकते हैं। मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। भारत में जियो सिनेमा एप पर फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप मोबाईल, लैपटॉप या टैब पर लॉगिन करके मैच देख सकते हैं। इसके अलावा आप नीलमी से जुड़ी खबरें और लाइव अपडेट्स https://desiprimenews.com/ पर भी पढ़ सकते हैं।

9.महिला प्रीमियर लीग के लिए किस टीम के पास कौन-से खिलाड़ी हैं?

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लाउरा हैरिस, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, जेस जोनासेन, मरिजान कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडेय, अपर्णा मंडल (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, तितास साधू।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), दिशा कसात, सब्बिनेनी मेघना, आशा शोभना, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहैम, नैदिन डि क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, शुभा सतीश, सोफी डिवाइन, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, श्रद्धा पोकारकर, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स।

गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), लाउरा वोल्वार्ड्ट, फीबी लिचफील्ड, रिया मिश्रा, तृशा पूजिता, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, कैथरीन ब्राइस, सायली साथगरे, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, लिया ताहूहू, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील।

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डैनी व्याट, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पार्श्ववी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमेलिया केर, क्लोय ट्रायन, एलिसा मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वॉन्ग, जिंतिमनी कलिता, कृथना बालाकृष्णन, नताली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, प्रियंका बाला (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, साइका इशाक, शबनिम इस्माइल।

For More : Join Our Telegram Group

ALSO READ : UP Police Bharti Cancel re exam held with 6 month : उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्तियां हुई रद्द, जाने दोबारा फिर कब होगा एग्जाम

ALSO READ : Bihar School Teacher TRE 3.0 Recruitment 2024 last date : शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन, यह उम्मीदवार नहीं भर पाएंगे फॉर्म

ALSO READ : Jharkhand High Court Typist Steno Recruitment 2024: झारखंड में टाइपिस्ट के पद पर निकली बंपर भर्ती सैलरी होगी 80000 से ज्यादा

ALSO READ : UPSSSC UP Junior Analyst Medicine 361 Post Feb 2024: उत्तर प्रदेश में जूनियर एनालिस्ट के पदों पर निकली बंपर भर्ती , कैसे करें आवेदन

ALSO READ : Rajasthan Steno and personal assistant grade || vacancy 2024 : Notification राजस्थान स्टेनोग्राफर तथा पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड 2 भर्ती 2024